Azamgarh News: आवारा जानवर के सामने आ जाने से कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, युवक मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Azamgarh News: मृतक के पिता प्रमोद चौबे पैरालिसिस से पीड़ित है। प्रियांशु चौबे ही इकलौता घर की देखभाल करने वाला युवक था जिसके ऊपर घर की जिम्मेदारी थी वह भी काल के गाल में समा गया।

Shravan Kumar
Published on: 3 Dec 2024 10:54 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News

Azamgarh News: आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन नंदना के समीप शाम लगभग साढ़े सात बजे सड़क पर अचानक किसी जानवर के आ जाने से चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।

सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु चौबे पुत्र प्रमोद चौबे उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी संगहा पुर, राजे सुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर अपनी मौसी के घर से अंबेडकर नगर के जलालपुर एक शादी समारोह में गया था कि रात को लगभग 7:30 बजे घर वापस आ रहा था की थाना क्षेत्र के जमीन नंदना (मांझी पुर) के समीप किसी जानवर के टकरा जाने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और खाई में पलट गई।

जिसमें प्रियांशु चौबे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई एक अन्य सवार अजय शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नजदीकी शौ सैया अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया। मृतक प्रियांशु चौबे दो भाइयों में सबसे छोटा था वही बड़ा भाई दिव्यांग है।मृतक के पिता प्रमोद चौबे पैरालिसिस से पीड़ित है। प्रियांशु चौबे ही इकलौता घर की देखभाल करने वाला युवक था जिसके ऊपर घर की जिम्मेदारी थी वह भी काल के गाल में समा गया। मृतक के पास दो बहने भी हैं वही पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है । पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!