TRENDING TAGS :
Azamgarh News : चोरों के आतंक से स्थानीय परेशान, आधा दर्जन चोरियों का अब तक नहीं हुआ खुलासा
Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद के रेशमी नगरी मुबारकपुर में इस समय रात्रि में चोरों का आतंक फैला हुआ है।
Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद के रेशमी नगरी मुबारकपुर में इस समय रात्रि में चोरों का आतंक फैला हुआ है। कस्बा में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। शातिर चोरों ने एक सप्ताह में 6 घटनाओं को अंजाम दिया है। इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शाम होते ही लोग अपनी दुकान बंद कर सारे कीमती सामान व पैसा समेट कर अपने घर में सुरक्षित जगह ले जाकर रखने पर मजबूर हैं।
पिछले रविवार को मोहल्ला इस्लामपुरा में मुबारकपुर, आजमगढ़ मार्ग पर रात्रि में तीन दुकान का शटर और ताला तोड़कर भारी रकम चुरा ले गए। चोरों ने मुबारक अली पुत्र जुम्मन की परचून की दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपए का माल और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं, लगभग 100 मीटर दूरी पर स्थित सृष्टि ज्वेलर्स के अमन वर्मा पुत्र राजू वर्मा की दुकान के ताले तोड़कर घुसे चोरों ने तिजोरी का भी ताला तोड़ डाला और लगभग 10 लाख रुपए तक की ज्वेलरी लेकर रफूचक्कर हो गए। वहीं, थोड़ी दूर पर स्थित शाहिद स्टोर का ताला तोड़कर काउंटर से लगभग 65,000 रूपए की रकम पर भी हाथ साफ कर दिया। शातिर चोरों ने एक ही रात्रि में तीनों घटना को अंजाम दिया।
पत्रकारों ने दुकानदों से सवाल किया तो उन लोगों ने कहा कि हम लोग तत्काल प्रभाव से थाना और चौकी पर पहुंचकर अपना अपना प्रार्थना पत्र चौकी प्रभारी को दिए हैं। चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि हम जल्द से जल्द चोरों तक पहुंच कर पैसा और रकम बरामद कर लेंगे। लेकिन अभी तक किसी तरह की चोरों की सूचना या पैसा या जेवरात की बरामदगी नहीं हो सकी है।
क्षेत्र के वर्तमान विधायक अखिलेश यादव ने दुकानदारों के यहां पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सभी लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि अगर मुबारकपुर थाना चोरों व चोरी की रकम जेवरात बरामद नहीं किया तो हम एसपी साहब के यहां पहुंचकर पूरी घटना की सूचना देंगे।