TRENDING TAGS :
Azamgarh News: युवती की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस जांच में जुटी
Azamgarh News: परिवार ने आरोप लगाया कि युवती की मौत स्वाभाविक नहीं है और इसमें किसी साजिश की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से मना कर हंगामा काटने लगे।
युवती की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर में बृहस्पतिवार को एक युवती की मौत को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला गंभीर होता देख तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बारे में बताया जाता है कि किरण उर्फ करीना उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी शिवपुर अपने घर में मृत पाई गई। परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत करार देते हुए जांच की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि युवती की मौत स्वाभाविक नहीं है और इसमें किसी साजिश की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से मना कर हंगामा काटने लगे। मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किऐ। हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने युवती के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है।
बेटी की मौत स्वाभाविक नहीं
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस निष्पक्ष जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से शव का परीक्षण कराएगी और तथ्योंपरंत दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मृतका के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की मौत स्वाभाविक नहीं है। इसलिए परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हो रहे थे। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती के मौत का कारण विगत दो दिनों से हुई खराब तबीयत है। परिजनों ने बताया कि सुबह के समय परिवार के लोग युवती को घर में सोता छोड़ गन्ना काटने खेत में गए हुए थे और लगभग सुबह के 7:30 बजे घर वापस आये और युवती को जगाने लगे, परन्तु उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो रोना पिटना मच गया।
खेत में गोभी उखाड़ने को लेकर विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सहित उसकी माँ रीता, भाई सत्यम पटेल का विगत एक महीना पहले गांव के ही रामप्रवेश पटेल की माँ आशा पटेल से खेत में गोभी उखाड़ने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे मारपीट हुई थी, मौत ने एक अलग परिस्थिति उत्पन्न कर दी। परिजन मौत को उसी मार पीट की चोट के कारण से जोड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने दबे स्वर में युवती के मौत का कारण उसकी दो-तीन दिन से खराब तबीयत बताया। परिजन भी रात में कई बार उल्टी होने की बात बता रहे हैें। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। समाचार लिखे जाने तक परिवार के तरफ से कोई तहरीर नहीं पड़ी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


