Azamgarh news :कोटा के चयन मे दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडा, दर्जनों लोग हुए घायल

Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरिया में कोटा के चयन के लिए दो पक्षो मे जमकर चले लाठी-डंडे चले जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गये।

Shravan Kumar
Published on: 18 Feb 2025 9:15 PM IST
Azamgarh news :कोटा के चयन मे दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडा, दर्जनों लोग हुए घायल
X

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरिया में कोटा के चयन के लिए दो पक्षो मे जमकर चले लाठी-डंडे चले जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गये। घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को ग्राम सभा बड़हरिया में कोटा का चुनाव होना था। जिसमें ब्लॉक स्तर के अधिकारी,कर्मचारी और एसडीएम निजामाबाद, एसओ निजामाबाद, चौकी इंचार्ज फरिहा सहित सभी लोग मौके पर उपस्थित रहे।

406 लोगों का मिला समर्थन

कोटा के चयन के लिए दो प्रत्याशियों के बीच वोटिंग के हेतु आधार कार्ड दिखाना और हाथ उठाने की प्रक्रिया से शुरू हुई, जिसमें कोटा प्रत्याशी अनीता यादव पत्नी कमलेश यादव को 406 लोगों का समर्थन मिला। वहीं विपक्षी राकेश यादव को 338 वोट मिले। विभागीय कार्रवाई होने के बाद पूरा होने के बाद जीत की घोषणा हो गई।

लाठी डंडा से हमला कर दिया

इसके बाद एसडीएम अतुल कुमार गुप्ता मौके से चले भी गए। पुलिस प्रशासन ने सबको मौके से हटाया। जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक अपने लोगों को घर के लिए ले जा रहे थे कि ही बीच में घात लगाए कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डंडा से हमला कर दिया गया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये, घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी ब्लॉक मिजार्पुर पर मेडिकल मुआयना के लिए पहुंचे, स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

घटना का जायजा लिया

घटना की सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलती है तो मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!