TRENDING TAGS :
Azamgarh News: मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य टीम की छापामारी, मचा हड़कंप, दुकान बंद करके संचालक हुए फरार
Azamgarh News: खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने फूलपुर बाजार में कई छापेमारी के दौरान हर मेडिकल स्टोर की जांच किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य टीम की छापामारी, मचा हड़कंप, दुकान बंद करके संचालक हुए फरार- (Photo- Social Media)
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के फूलपुर क्षेत्र में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने फूलपुर बाजार में कई छापेमारी के दौरान हर मेडिकल स्टोर की जांच किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम की भनक लगते ही फूलपुर बाजार में मेडिकल स्टोर धड़ल्ले से बंद नजर आये। वहीं मेडिकल स्टोर सचालकों में अफरा तफरी का माहौल दिखाई दे रहा था।
बता दें कि शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम में ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा की अध्यक्षता में व डिप्टी सीएमओ डॉ.आलेंद्र कुमार उपजिला अधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की उपस्थिति में ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल के पास स्थित शौर्य मेडिकल एजेंसी व नगर पंचायत कार्यालय के पास सहारा मेडिकल स्टोर पर औषधि व उनके संबंधित जांच करने पहुंची सीमा वर्मा ने बताया कि थोक विक्रेता सहारा मेडिकल स्टोर, शौर्य मेडिकल स्टोर का सैंपल ले लिया गया है।
जांच के बाद कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने कहा कि संचालित रूप से इन मेडिकल हालों से थोक विक्रेता है जो भी सैंपल लिया गया है, जांच के बाद जो भी तथ्य निकलेंगे इनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। अब देखना है कि खाद्य औषधि विभाग के टीम ने छापामारी क्या इन मेडिकल स्टोर से हकीकत में जांच हो पाएगी या फिर कागज में ही सिमट कर रह जाएगी।
ऐसे में कई बार फूलपुर में मेडिकल स्टोर का जांच हुआ था लेकिन अभी तक किसी के ऊपर कार्यवाही नहीं हुआ अब देखना है कि सीमा वर्मा एक अफसर हैं उन्होंने मीडिया के सामने सच्चाई का खुलासा करते हुए कहा कि इन मेडिकल स्टोर को बक्सा नहीं जाएगा, जांच के दौरान जो भी तत्व आएंगे उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।
मेडिकल स्टोर बंद करके संचालक फरार
इसी क्रम में लालगंज बाजार में भी मेडिकल स्टोर में छापामारी की गई है। अधिकांश मेडिकल स्टोर बंद करके संचालक फरार हो गए थे। टीम ने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर के सैंपल लिए गए हैं, जो जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अलेन्द्र कुमार, तहसीलदार लालगंज शैलेश कुमार उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!