×

Azamgarh news :दलित युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे पीड़ित के घर, सरकार को लिया निशाने पर

Azamgarh News: आजमगढ़ में विगत दिनों तरवा थाना अंतर्गत ग्राम उमरी पट्टी गांव में शनि कुमार की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत हो हो जाने पर मामला राजनीतिक तूल पकड़ता ही जा रहा है।

Shravan Kumar
Published on: 2 April 2025 7:13 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News

Azamgarh News: 2 अप्रैल आजमगढ़ में विगत दिनों तरवा थाना अंतर्गत ग्राम उमरी पट्टी गांव में शनि कुमार की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत हो हो जाने पर मामला राजनीतिक तूल पकड़ता ही जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनि के घर पहुंच कर पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि योगी सरकार में अपराधी और पुलिस बेलगाम हो गए हैं। पुलिस हिरासत में युवक की मौत कही न कही संदेह के घेरे में है। इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, भाजपा सरकार में गरीबों, दलितों पिछड़ों, मुसलमानो पर इस तरह से अन्याय होगा। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा मौत पुलिस हिरासत में हुई l

आज पीड़ित परिवार से मिलकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शोक संवेदना व्यक्त किया, और कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी l इस तरह की घटना जनता में भय पैदा करती है l कानून राज की दुहाई देने वाली सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं, जब चाहे जहां चाहे कानून की धज्जियां उड़ाने में मशगुल है l इस सरकार में पुलिसिया उत्पीड़न चरम सीमा पर है l जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, उस देश और प्रदेश का विनाश निश्चित है।देश भारतीय संविधान से चलेगा ना की तानाशाही से l

योगी सरकार में यह कोई अलग घटना नहीं है इस तरह की घटनाएं रोज प्रतिदिन उत्तर प्रदेश में हो रही हैं l कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए और सरकारी नौकरी और हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच हो, और परिवार के साथ न्याय के लिए प्रशासन से मांग की है l यदि उसको पूरा ना किया गया कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी lआजमगढ़ पहुंचने पर जिलाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना राय सहित कांग्रेस जन ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया।निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद निवर्तमान प्रदेश सचिव अनीश खान उपस्थिति रहे l

Shalini singh

Shalini singh

Next Story