Azamgarh News: ब्लाक प्रमुख हरैया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव! क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख ने कराया परेड

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के हरैया ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव मामले में आज ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए 35 सदस्यों का शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंप दिया।

Shravan Kumar
Published on: 20 March 2025 4:19 PM IST
Azamgarh News
X

No confidence motion against Block Pramukh Haraiya Panchayat members parade (Photo: Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के हरैया ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव मामले में आज ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए 35 सदस्यों का शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंप दिया। हरैया ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव करने के मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है। ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में 70 सदस्यों का शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया था।

70 सदस्यों का शपथ पत्र डीएम को सौंपा गया था

कुछ लोगों द्वारा मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 70 सदस्यों का शपथ पत्र डीएम को सौंपा गया था जिसमें आज 35 सदस्यों का शपथ पत्र मेरे द्वारा जिलाधिकारी को सौंप अपना विश्वास मत दे दिया है। ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश रचने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, लेकिन योगी मोदी सरकार में इनकी मंशा पूरी नहीं होगी। विदित है कि चार मार्च को हरैया ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जिलाधिकारी के यहां अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। ब्लॉक प्रमुख हरैया संदीप पटेल पर विकास कार्यों में धांधली, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मानदेय न दिए जाने सहित धन गबन का आरोप लगाया गया था।

विश्वास मत पेश करने का निर्देश दिया था

इस प्रार्थना पत्र के आधार पर जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल ने हैरया ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल को नोटिस जारी कर विश्वास मत पेश करने का निर्देश दिया था। इसी मामले में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर परेड कराया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना शपथ पत्र सौंप ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में अपना विश्वास मत पेश किया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!