Azamgarh News: पुलिस मुठभेड़ में डकैती का आरोपी आनंद यादव घायल, गिरफ्तार

Azamgarh News: बरदह क्षेत्र में डकैती के आरोपी आनंद यादव और पुलिस के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल आरोपी से तमंचा, बाइक और नकदी बरामद।

Shravan Kumar
Published on: 18 Oct 2025 10:39 AM IST
Anand Yadav, accused of robbery, arrested in police encounter
X

पुलिस मुठभेड़ में डकैती का आरोपी आनंद यादव घायल, गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के हदिसादयालपुर नहर के पास 17अक्टूबर को डकैती के अभियुक्त आनंद यादव और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में आनंद यादव के दाहिने पैर में गोली लगी।

घायल अभियुक्त को तत्काल सीएचसी बरदह ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 6300 रुपये नकद, 1050 रुपये, और एक मोबाइल बरामद किया।

आनंद यादव पर बरदह और देवगांव थाने में डकैती और चोरी के आरोप में मुकदमे दर्ज थे। यह मुठभेड़ 10 अक्टूबर को दीपक प्रजापति से 1.5 लाख रुपये की लूट के मामले में जांच के दौरान हुई।


पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन और तकनीकी जानकारी के आधार पर अभियुक्तों की तलाश तेज की थी। इस दौरान तीन अन्य अभियुक्त आशुतोष सिंह, गौरव जायसवाल, और विपिन यादव को पहले ही रामपुर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया था, जिनके बयान पर आनंद यादव का नाम सामने आया।

आनंद यादव ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुर्गापुर पुलिया के पास जनसेवा केंद्र संचालक से बैग और मोबाइल लूटा था, साथ ही देवगांव में एक मंदिर से चोरी की थी।

पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है और प्रभावी पैरवी के जरिए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। गिरफ्तारी बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम ने की। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!