TRENDING TAGS :
Azamgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से थाने के चौकीदार की मौत, परिजन करने लगे विलाप
Azamgarh News: शनिवार को घर से बाइक से रानी की सराय की ओर जाने के लिए निकले। ज्यों ही बाजार में हाइवे पर पहुंचे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से थाने के चौकीदार की मौत (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में चौकीदार निकला था थाने में ड्यूटी करने के लिए कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला बाजार में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से थाने के चौकीदार की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के कोटिला गांव निवासी अमरजीत राम 45 वर्ष पुत्र रामदेव जो रानी की सराय थाने पर चौकीदार थे।
शनिवार को सुबह घर से बाइक से रानी की सराय की ओर जाने के लिए निकले। ज्यों ही बाजार में हाइवे पर पहुंचे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये।घटना की जानकारी होने पर आस पास के लोग पहुंचे और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
आजमगढ़ जनपद में आए दिन गाड़ियों से दुर्घटना हो रही है, कहीं-कहीं स्पीड ब्रेकर न होने के कारण दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा स्पीड ब्रेकर नहीं लगवाए जा रहे हैं। लालगंज हाईवे मार्ग पर टीकरगाढ़ रोड पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण बड़ी हादसा होने की संभावना बनी रहती है, क्षेत्रीय लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया परंतु प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गयी है।