Azamgarh News: पत्रकार की हत्या पर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन में आक्रोश, मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Azamgarh News: सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हमलावरों ने हत्या कर दी थी। घटना से पीड़ित परिवार भयभीत हैं, वहीं प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की गई। घटना को लेकर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन पूरे उत्तर प्रदेश में उद्देलित है।

Shravan Kumar
Published on: 17 March 2025 6:27 PM IST
Rural Journalists Association angers over murder of journalist Raghavendra Vajpayee, memorandum to Chief Revenue Officer
X

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन में आक्रोश, मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में सीतापुर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद बाजपेई की निर्मम हत्या से मर्माहत ग्रापए संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा गया। पत्रकारों ने कहा कि मांग न पूरी होने पर एसोसिएशन अगली रणनीति तय करेगी।

सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हमलावरों ने हत्या कर दी थी। घटना से पीड़ित परिवार भयभीत हैं, वहीं प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की गई। घटना को लेकर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन पूरे उत्तर प्रदेश में उद्देलित है।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

प्रदेश संगठन के निर्देश पर सोमवार को जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का पत्रक सौंपकर पत्रकार के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने, हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने के साथ परिवार को आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किये जाने की मांग की है।

पत्रकारों की सुरक्षा की व्यवस्था की मांग

परिवार में आश्रित को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाये। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित हो, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भी भागीदारी हो तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकारों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये।

इस ज्ञापन सौंपने के मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वीरभद्र प्रताप सिंह, अच्युदानंद तिवारी, ओंकार मिश्रा, भूपेंद्र यादव, उपेन्द्र पांडेय, राम सिंह यादव, नायब यादव, सुमित उपाध्याय, रूपेश चंद तिवारी, प्रदीप कुमार वर्मा, देवेंद्र मिश्रा संदीप, अखिलेश चौबे, विजय कुमार सिंह, संतोष मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, प्रभात सिंह, अभिमन्यु शर्मा, अजय सिंह, शमशाद अहमद, आसित कुमार सहित समस्त जिले के पदाधिकारी मौजूद थे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story