×

Azamgarh News: ससुराल से फोन आया तुम्हारी बेटी की मौत हो गई है, मचा हड़कम्प, दहेज हत्या में दो अभियुक्त गिरफ्तार

Azamgarh News: बेटी के ससुराल वालों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दिया। जिसमें बेटी की सास ससुर पति और ननदोई को नामजद किया गया। पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Shravan Kumar
Published on: 1 Dec 2024 8:49 PM IST
Azamgarh News ( Pic- Newstrack)
X

Azamgarh News ( Pic- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के थाना महाराजगंज के गांव कोलहटा कमाल गांव के निवासी मिठाईलाल राजभर पुत्र स्व मूरत राजभर ने बेटी के ससुराल वालों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दिया। जिसमें बेटी की सास ससुर पति और ननदोई को नामजद किया गया। पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिठाईलाल राजभर ने तहरीर में लिखा कि लगभग डेढ़ साल पूर्व वादी की पुत्री की शादी अजय राजभर पुत्र तिराजल राजभर निवासी गोरिया जलालपुर थाना बिलरियागंज, जिला आजमगढ़ के साथ हुई थी, जिसे उसके पति अजय राजभर, ससुर निरंजन राजभर सास सावित्री व जीजा दीपू राजभर दहेज को लेकर काफी प्रताडित किया जाता था। दिनांक 29.11.2024 को समय करीब 8.00 बजे सुबह प्रार्थी को थाना कोतवाली जनपद आजमगढ से फोन आया कि तुम्हारी पुत्री की मौत हो गयी है।

मिठाई लाल राजभर ने बताया कि पुत्री को उसके पति अजय राजभर, ससुर तिरांजल राजभर सास सावित्री व जीजा दीपू राजभर ने दहेज को लेकर मार दिया है। जिसके आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 641/24 धारा - 85/80(2)/351(3) बीएनएस व 3 /4 डीपी एक्ट बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

मामले में पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए जांच की और उपनिरीक्षक राज नारायण पाण्डेय और उनके हमराह द्वारा मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों 1. अजय राजभर पुत्र निरंजन राजभर उम्र 25 वर्ष, 2. निरंजन राजभर पुत्र स्व0 पल्टन राजभर उम्र 58 वर्ष निवासीगण गोरिया जलालपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को जिला चिकित्सालय आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। बाद में बयान और साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय में भेज दिया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story