TRENDING TAGS :
Azamgarh News: युवा नेता की हादसे में मौत, परिजनों का आरोप एक्सीडेंट नहीं हत्या
Azamgarh News: भीम आर्मी संग जिला मुख्यालय पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
Azamgarh News ( Pic- News Track)
Azamgarh News: आजाद समाज पार्टी (आसपा) युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष की मौत पर परिजनों व पार्टी ने हत्या की आशंका जताई है। भीम आर्मी संग जिला मुख्यालय पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने परिजनों के साथ आज यहां धरना दिया।
बता दे कि तहबरपुर थाना क्षेत्र के खुटौली गांव के रहने वाले आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण उर्फ सूरज की कंधरापुर थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी की टक्कर से रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। मामले में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शेषनाथ राव और मृत सूरज के भाई संजय कुमार गौतम ने निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
परिजनों का आरोप है कि घटना से दस दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें सूरज ने तहबरपुर थाने पर तहरीर दी थी। मामले में पुलिस ने जोर जबरदस्ती से समझौता करा दिया था। लेकिन इसके बाद भी विपक्षियों के द्वारा धमकी दी गई थी। सूरज की मौत को परिजन इसी मामले से जोड़कर सोची समझी साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
वहीं इस मामले में परिजन भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारियों संग अंबेडकर पार्क में धरना देकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशाशन को ज्ञापन सौपा। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान मृतक सूरज के पिता शिवचंद्र गौतम, माता सरस्वती, शेषनाथ राव, प्रेम चन्द्र प्रधान, शोभा प्रसाद, शुभम जाटव, जनार्दन, धर्मवीर भारती, राहुल राव, अनुज कुमार, जिला मंत्री बादल, श संजय, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!