बाबा का बुलडोजर: कहीं गिराए जा रहे हैं माफियाओं के घर, कहीं बन रहा है टैटू तो किसी ने निकला जुलूस

Baba ka Bulldozer: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से बुलडोजर को लेकर एक नई तरह की राजनीति हो रही है। वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार का माफिया और बदमाशों के खिलाफ एक बार फिर बुलडोजर अभियान शुरू हो गया है।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Deepak Kumar
Published on: 28 March 2022 9:22 PM IST
CM Yogi Adityanath
X

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो : सोशल मीडिया )

Baba ka bulldozer: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से बुलडोजर को लेकर एक नई तरह की राजनीति हो रही है। जहां विपक्ष इसे लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर है, वहीं यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के बाद योगी सरकार (Yogi Government) का माफिया और बदमाशों के खिलाफ एक बार फिर बुलडोजर अभियान शुरू हो गया है।

चुनाव में भाजपा (BJP) की बंपर जीत के बाद अब तक 9 शहरों में बुलडोजर चलाकर अवैध संपत्तियों को तोड़ा जा चुका है विपक्ष इसे द्वेषपूर्ण कार्रवाई बता रहा है वहीं राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर दिन पर दिन लोकप्रिय होती जा रही है। अब तो हाल यह है कि लोग तोहफे में प्रतीक स्वरूप् बुलडोजर देने का काम कर रहे है। प्रयागराज के कटरा में सामूहिक विवाह समारोह में नवविवातिं को घरेलू सामान समेत एक बुलडोजर का खिलौना भी दिया गया।

पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर पर चला बुलडोजर

यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में बनी दूसरी भाजपा सरकार (BJP Government) ने आज एक बार फिर पूर्व सांसद अतीक अहमद (MP Atiq Ahmed) के चकिया स्थित घर पर बनाए गए अस्थायी चहारदीवारी को बुलडोजर ध्वस्त कर दिया। मकान के मलबे के चारों तरफ अतीक के परिजनों की ओर से अस्थायी चहारदीवारी बना दी गई थी। इससे पहले पिछली योगी सरकार में भी अतीक अहमद के अवैध ठिकानों पर खूब बुलडोजर चला था। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फिर से वापसी पर जगह-जगह बुलडोजर पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया था। अब तक गाजियाबाद, शामली, जौनपुर, देवबंद, बहराइच, प्रयागराज, देवरिया, नोएडा और अमरोहा में करोड़ों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त करने का काम किया गया है।

जालौन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला बुलडोजर जलूस

उधर जालौन जिले (Jalaun District) में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर जलूस निकाला जिसमें पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बुलडोजर पर सवार होकर जुलूस निकाल चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि सबसे पहले बुलडोजर का इस्तेमाल बिकरू कांड के आरोपित विकास दुबे के घर पर किया गया था। इसके बाद इसका उपयोग फिर मुख्तार अंसारी अतीक अहमद और अन्य अपराधियों के अवैध निर्माणां पर किया गया जो कि अब एक रिवाज बनता जा रहा है और जिसे जनसमर्थन भी हासिल हो रहा है। यहीं नहीं इस चुनाव में योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने बुलडोजर बाबा तक की संज्ञा दे डाली। इसके अलावा वाराणसी में भी नौजवानो ने बुलडोजर के टैटू बनवाए। यहां तक कि युवाओं ने अपने बालों को भी बुलडोजर की डिजायन में कटवाने का काम किया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!