TRENDING TAGS :
BJP विधायक और डाॅन की मां के बीच जुबानी जंग, MLA ने लगाए ये आरोप
बागपत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक योगेश धामा और डॉन सुनील राठी की माँ राजबाला चौधरी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है।
बागपत: बागपत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक योगेश धामा और डॉन सुनील राठी की माँ राजबाला चौधरी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। विधायक ने जहाँ सुनील राठी से अपनी जान को खतरा बताया वहीं राजबाला चौधरी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां तेज, किए जा रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुनील राठी के पूरे परिवार की क्राइम हिस्टी
अब राजबाला चौधरी के इन आरोपों पर विधायक ने ज्यादा तो कुछ नहीं कहा बस इतना कहा कि सुनील राठी के पूरे परिवार की क्राइम हिस्टी है। उनके निशाने पर डॉन सुनील राठी रहा और कहा कि युवाओं को अपराध की दुनिया मे धकेला जा रहा है। परमवीर तुगाना हत्याकांड और ईट भट्टा कारोबारी देशपाल की हत्या इसे अपराधीकरण का नतीजा है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान:विधानसभा सत्र 14 से, क्या राज्यपाल और सीएम गहलोत में बात बन गई है?
युवाओं को अपराधीकरण में धकेले जाने पर खामोश नहीं बैठेंगे
विधायक ने कहा की युवाओं को अपराधीकरण में धकेले जाने पर वो खामोश नहीं बैठेंगे। खनन के अवैध कारोबार में भी युवाओं को लाकर अपराधी बनाया जा रहा है। उन्हें सरकार पर विश्वास है और जैसे अपराधियों का सफाया चल रहा है वैसे ही सुनील राठी का भी अंजाम होगा। बता दें कि विधायक योगेश धामा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सीएम, डीजीपी और ग्रह मंत्रालय से शिकायत की थी।
रिपोर्ट: पारस जैन
ये भी पढ़ें: डेटॉल की बिक्री में भारी इजाफा, लाइफबॉय व गोदरेज को पछाड़कर बना नंबर वन
राफेल के बाद अब नौसेना को इस खतरनाक हेलिकॉप्टर का इंतजार, जानिए खासियत
अयोध्या को दहलाने के लिए साथ आए दो खूंखार आतंकी संगठन, चप्पे-चप्पे पर फ़ोर्स तैनात
दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!