TRENDING TAGS :
हिस्ट्रीशीटर की दबंगई: तमंचे की नोक पर मचाया तांडव, सहमा इलाका, वीडियो वायरल
थप्पड़ों की बरसात की जा रही है। युवती ने जब थप्पड़ रसीद कर दिए तो हिस्ट्रीशीटर अनुज तमंचा लेकर उठता है और युवक की पिटाई करता है।
बागपत: बागपत में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बागपत में वायरल हुई इस वीडियो में हिस्ट्रीशीटर की दबंगई देखिए कि 2 युवकों को घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा जा रहा है। पहले युवती से धड़ाधड़ थप्पड़ रसीद कराए जाते हैं। थप्पड़ों की बरसात की जा रही है। युवती ने जब थप्पड़ रसीद कर दिए तो हिस्ट्रीशीटर अनुज तमंचा लेकर उठता है और युवक की पिटाई करता है। जिसके बाद उसका साथी सुधीर बीच में आ जाता है और उसी युवक व उसके साथी की जमकर पिटाई की जाती है।
युवती से छेड़छाड़ की मिली ऐसी सजा
दोनों को गिरा गिरा कर तमंचे की बटों से भी पीटा जाता है और लात घुसा से भी पीटा जाता है। चर्चा है कि युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर दी थी। जिसके बाद युवक और उसके जानकार की हिस्ट्रीशीटर ने घर पर बुलाकर खबर ली।
ये भी पढ़ें- जियोमार्ट के नाम पर धोखाधड़ी: 10 फर्जी साइटों की लिस्ट जारी, हो जाएं सावधान
हिस्ट्रीशीटर की दबंगई का वीडियो वायरल (फोटो. सोशल मीडिया)
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने जांच की। जांच शुरू हुई तो पता चला कि ये वायरल वीडियो बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के अनुज की है। अनुज इलाके का हिस्ट्रीशीटर है जो कि 307 के मुकदमे में 10 दिन पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
हिस्ट्रीशीटर की दबंगई का वीडियो वायरल (फोटो. सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें- कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव बोले- हालात सामान्य नहींं, JEE-NEET को रद्द करें सरकार
पुलिस का कहना है कि यह दोनों अनुज और सुधीर इलाके के बड़े बदमाश है और अनुज की पत्नी ममता ग्राम प्रधान है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो 3 से 4 महीने पुराना वीडियो है जो कि अब वायरल किया गया है। इस वायरल वीडियो के पीछे का सच क्या है इसकी पूरी जांच कर रही है।
हिस्ट्रीशीटर की दबंगई का वीडियो वायरल (फोटो. सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें- बाज नहीं आ रहे BJP विधायकः अब इनका वीडियो वायरल, ऐसे किया शक्ति प्रदर्शन
वहीं जो 2 लोग वीडियो में पीटते हुए नज़र आ रहे हैं उनके बारे में अभी तफ्तीश की जा रही है। हालांकि हिस्ट्रीशीटर की दबंगई का आलम यह है कि पूरे गांव में कोई भी यह बोलने के लिए तैयार नहीं है की पिटाई किसकी की थी।
रिपोर्ट- पारस जैन
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!