Baghpat News: विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर बागपत में जागरूकता शिविर का आयोजन, 50% मरीज मिले हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित

Baghpat News: शिविर का आयोजन मैनकाइंड फार्मा डिवीजन के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ज्ञानेंद्र कुमार के तत्वावधान में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और मुफ्त जांच कराई।

Paras Jain
Published on: 17 May 2025 11:21 AM IST
Baghpat News
X

Baghpat News

Baghpat News: विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद बागपत में जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य लोगों को उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के खतरे और उसकी रोकथाम के प्रति जागरूक करना था। इस वर्ष दिवस की थीम 'एक्ट ऑफ 30' रखी गई थी, जिसमें 30 वर्ष की आयु पार कर चुके सभी व्यक्तियों से बीपी और हृदय की नियमित जांच कराने की अपील की गई।

शिविर का आयोजन मैनकाइंड फार्मा डिवीजन के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ज्ञानेंद्र कुमार के तत्वावधान में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और मुफ्त जांच कराई। जांच के दौरान सामने आया कि करीब 50 फीसदी लोग उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रस्त हैं। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

चिकित्सकों ने शिविर में मौजूद मरीजों को गुलाब का फूल भेंट कर तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप एक 'साइलेंट किलर' है, जो धीरे-धीरे शरीर के प्रमुख अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। तनाव, असंतुलित आहार, शारीरिक निष्क्रियता और नींद की कमी इसके प्रमुख कारण हैं।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बागपत जिले में कुल 13.3 प्रतिशत पुरुष और 18 प्रतिशत महिलाएं उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। चिकित्सकों ने लोगों से नियमित जांच कराने, संतुलित आहार लेने, योग-व्यायाम करने और धूम्रपान जैसे नशों से दूर रहने की अपील की।

इस अवसर पर विशेषज्ञों ने बताया कि यदि 30 वर्ष की आयु के बाद नियमित जांच की जाए और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाए जाएं, तो हाइपरटेंशन से होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकता है। शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा और उन्होंने इसे उपयोगी और जानकारीपूर्ण बताया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story