Baghpat News: बड़ौत में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Baghpat News: बड़ौत में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक आर्यन की मौत हो गई।

Paras Jain
Published on: 28 Aug 2025 9:19 PM IST
Baghpat News: बड़ौत में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
X

Baghpat News: दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर निर्माणाधीन चिकन कॉर्नर रेस्टोरेंट पर काम कर रहे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 19 वर्षीय आर्यन पुत्र प्रशांत निवासी नई बस्ती बड़ौत के रूप में हुई है। आर्यन मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार को वह हाइवे स्थित एक चिकन कॉर्नर पर चल रहे निर्माण कार्य में लगा था। बताया गया कि वह लोहे की सरिया लेकर भवन के ऊपरी हिस्से में चढ़ रहा था, तभी सरिया अचानक पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। देखते ही देखते करंट की चपेट में आने से आर्यन बुरी तरह झुलस गया।

मौके पर मौजूद मजदूरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में घायल आर्यन को आस्था हॉस्पिटल बड़ौत ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल बागपत रेफर कर दिया। इलाज के दौरान आर्यन की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवारजन अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए।


परिजनों का आरोप है कि घटना संदिग्ध है और संभवतः आर्यन की हत्या कर दुर्घटना का रूप दिया गया है। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं चिकन कॉर्नर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी घटना की जांच की जा रही है। कोतवाल मनोज कुमार चहल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट स्थिति सामने आ पाएगी।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!