Baghpat News: बागपत में ताश खेल रहे ग्राम प्रधान पर बाइक सवारों ने बरसाई गोलियां, हायर सेंटर रेफर

Baghpat News: हमले में ग्राम प्रधान को कई गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, उनके पास बैठे ग्रामीण विनीत को भी एक गोली लग गई, जिससे वह भी घायल हो गया।

Paras Jain
Published on: 14 May 2025 10:08 PM IST
X

Baghpat News: बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव में सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम प्रधान धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह घटना उस समय हुई जब ग्राम प्रधान गांव के टैम्पू स्टैंड के पास कुछ स्थानीय लोगों के साथ ताश खेल रहे थे। घटना के बाद हड़कम्प मच गया और लोग भागने लगे।

बताया जा रहा है कि अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। हमले में ग्राम प्रधान को कई गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, उनके पास बैठे ग्रामीण विनीत को भी एक गोली लग गई, जिससे वह भी घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से ग्राम प्रधान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया गया और घटना से जुड़ी जानकारी एकत्र की गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह फायरिंग पुरानी चुनावी रंजिश के चलते की गई हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त कर उसी के आधार पर जांच की जाएगी । पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story