TRENDING TAGS :
गैंगरेप हत्याकांड : पकड़े गए दो आरोपी, कहा- फंसने के डर से कर दी हत्या
बहराइच: बीते शनिवार एक युवती से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
क्या था मामला ?
-घटना कोतवाली नानपारा अंतर्गत माघी गांव की थी।
-जहां राकेश (बदला हुआ नाम) शुक्रवार शाम को घरेलू काम के चलते अपने ससुराल सरैंया गांव में गए थे।
-घर पर पत्नी, बेटी और परिवार के अन्य सदस्य थे।
-रात नौ बजे राकेश की 14 साल की बेटी रीना (बदला हुआ नाम) शौच के लिए घर से निकली थी।
-इसी दौरान रीना को किडनैप कर लिया गया।
-उसे घर से एक किलोमीटर की दूरी पर मोहन के खेत में ले जाकर तीन युवकों ने रेप किया था।
-इसके बाद रीना की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को यूकेलिप्टस के पेड़ से बांध दिया था।
यह भी पढ़ें ... शौच के लिए गई थी नाबालिग, गैंगरेप कर पेड़ से लटका दी लाश
चार सिपाहियों के सस्पेंड होने के बाद पुलिस सकते में आई
-पुलिस ने रीना के पिता की तहरीर पर गांव निवासी सर्वजीत यादव, घनश्याम मौर्या और इमरान को नामजद करते हुए केस दर्ज किया था।
-इस मामले में एसपी सालिकराम वर्मा ने चार सिपाहियों को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया था।
-जिसके बाद नानपारा पुलिस सकते में आ गई थी।
-रात में ही प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह और एसएसआई ने परिवार के लोगों से पूछताछ की।
-पुलिस ने नानपारा नगर के सिलेटनगंज मोहल्ले में छापेमारी कर मुख्य आरोपी सर्वजीत यादव को दबोचा।
एक आरोपी अभी भी फरार
-मुख्य आरोपी सर्वजीत की निशानदेही पर रविवार दोपहर बाद उसके सहयोगी इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
-जबकि घनश्याम मौर्या अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: नाबालिग से दबंगों ने किया गैंगरेप, वीडियो कर दिया वायरल
शौच करने के बहाने घर से निकली थी युवती
-पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी सर्वजीत ने खुलासा किया कि युवती से उसकी मुलाकात 2 महीने पहले हुई थी।
-सर्वजीत ने रीना को शनिवार रात नौ बजे फोन कर घर से बाहर बुलाया।
-इस पर वह शौच करने के बहाने घर से निकल गई।
-इस दौरान गांव के ही दो युवक घनश्याम और इमरान ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
-दोनो ने रीना के साथ शारीरिक संबध बनाने की बात कही।
-जब रीना ने आपत्ति जताई तो दोनों ने उसे किडनैप कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
फंसने के डर से कर दी हत्या
-सर्वजीत का कहना है कि रीना का अधिक रक्तस्त्राव होने पर वह बेहोश हो गई।
-जब रीना को होश आया तो उसने फंसने के डर से गला दबाकर हत्या कर दी।
-इसके बाद वह रीना के शव को घसीटकर मोहन के खेत में ले गया और यूकेलिप्टस के पेड़ से लटका दिया।
सोचा न था कि कमाने के बजाए जेल जाना पड़ेगा
-सर्वजीत ने कहा कि वह कमाने के लिए दिल्ली जा रहा था इसलिए उसने रीना को मिलने के लिए बुलाया था।
-लेकिन उसे यह नहीं मालूम था कि वह आज के बाद ना तो कमाने जा पाएगा और ना ही रीना से मिल पाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!