TRENDING TAGS :
Bahraich News : अवैध रूप से कूड़ा कलेक्शन करने वाली फर्मों के विरूद्ध होगी कार्रवाई, ईओ ने दी हिदायत
Bahraich News : ई.ओ. ने बताया कि उक्त फर्में नगर पालिका परिषद, बहराइच में पंजीकृत नही हैं, सम्ब्न्धित के विरूद्ध जांच करवाकर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
Bahraich News : बहराइच नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि नगर पालिका के क्षेत्रान्तर्गत मनीष कान्सट्रक्शन, लक ट्रेडर्स व कुमार इन्जीनियर्स द्वारा अवैध रूप से डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन घरों/प्रतिष्ठानों/अस्पतालों से किया जाता है और उनसे धनराशि वसूली जाती है। ई.ओ. ने बताया कि उक्त फर्में नगर पालिका परिषद, बहराइच में पंजीकृत नही हैं, सम्ब्न्धित के विरूद्ध जांच करवाकर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
अधिशाषी अधिकारी ने नगरवासियों से अपील की है कि उक्त फर्मों को न तो कूड़ा दिया जाय और न ही उसका भुगतान किया जाए, क्योंकि सम्बन्धित द्वारा कलेक्शन किए गए कूड़े को पालिका सीमा के अन्दर ही नगर सीमा के किनारे डाल दिया जाता है, जो कि सरासर गलत है। नगर पालिका परिषद ने कूड़ा कचरा के लिए अलग से जगह की व्यवस्था कर रखी है, जहां पर कूड़ा इकट्ठा किया जाता है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका परिषद, बहराइच की पंजीकृत फर्म 7 स्टार मल्टी सर्विसेज है। भविष्य में घरों/प्रतिष्ठानों/अस्पतालों से निकलने वाले कूड़े को पालिका की पंजीकृत फर्म 7 स्टार मल्टी सर्विसेज को ही दिया जाए। साथी उन्होंने उक्त दोनों कंपनियों को कड़ी हिदायत देते हुए पत्र भी लिखा है कि अगर वह अवैध तरीके से कूड़े का भंडारण व संचालन करते पाए गए तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जंगल के वीराने में लगेंगी 3100 एलईडी लाईटें
बहराइच के प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वनक्षेत्रों से सटे अधिकतर राजस्व ग्राम तेन्दुआ प्रभावित ग्राम हैं जिसमें आए दिन तेन्दुआ द्वारा हमला कर व्यक्तियों को गम्भीर रूप से घायल तथा कभी-कभी व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है। गांवों में सभी ग्रामवासियों के आवास पक्के नहीं है तथा ग्रामीण परिवेश होने से अभी भी अधिकतम ग्रामवासियों के आवास फूंस के हैं जिससे अंधेरा होते ही जंगली जानवर वनक्षेत्र से सटे गांवो में पालतू मवेशी यथा-बकरी, गाय-भैंस आदि के भक्षण हेतु चले जाते हैं जिससे कभी-कभी व्यक्तियों का सामना होने पर मानव-वन्य जीव संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
डीएफओ ने बताया कि मानव-वन्य जीव संघर्ष की निरन्तर बढ़ रही घटनाओं के दृष्टिगत् सिग्निफाई इनोवेशन इण्डिया लिमिटेड, सी.एस.आर. पार्टनर फिनिश सोसाइटी संस्था द्वारा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग को 3100 एल.ई.डी. लाईट उपलब्ध करायी गयीं हैं, जो कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वनक्षेत्रों के किनारे बसे मानव-वन्य जीव संघर्ष प्रभावित गांवो में लगाया जाना है।
डीएफओ ने बताया कि प्रथम चरण अन्तर्गत कतर्नियाघाट रेंज अन्तर्गत 34 गांवो यथा आनन्दनगर, जयश्रीपुरवा, कुरकुरी कुआं, विशुनटांडा, मंगलपुरवा, मन्दिर, कैलाशपुरी, गुलरा, बेलहनपुरवा, ढकिया, टेढ़िया, सीतारामपुरवा, बाजपुर बनकटी, पठानपुरवा, धोबियाना, मदनिया, तेलियनपुरवा, गुलरीपुरवा, सिरसियनपुरवा, बड़खड़िया, लख्खाबाग, बिहारीपुरवा, मौरहवा, विजय नगर, सजहवा, घूरेपुरवा, जमुनिहा, नथुनिया, जाहिदपुरवा, चहलवा, आम्बा, विशुनापुर व बर्दिया में 562 एल.ई.डी. लाईटे लगाई जा चुकी हैं।