TRENDING TAGS :
Bahraich News: रिसिया की रेलवे पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, कमिश्नर ने डीएम को दिए जांच के आदेश
Bahraich News: लवे सुरक्षा बल बहराइच पर रेलवे की जमीन पर दुकानों को लगवाकर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में नगर पंचायत रिसिया निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र भेजा था।
allegations made against Railway Protection Force of extorting money by shops(Photo: Social Media)
Bahraich News: रेलवे सुरक्षा बल बहराइच पर रेलवे की जमीन पर दुकानों को लगवाकर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में नगर पंचायत रिसिया निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र भेजा था, जिसके बाद कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी बहराइच को जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत कर्ता मनीष कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन रिसिया के पास आरपीएफ बहराइच द्वारा करीब 200 दुकानें अवैध रूप से लगवाई गई हैं, जिनसे हर महीने लाखों रुपये की वसूली की जा रही है। यह वसूली आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक व उनके अधीनस्थ स्टाफ की मिलीभगत से कराई जा रही है, जिसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल बताया गया है।
कमिश्नर ने जिलाधिकारी को दिए आदेश
कमिश्नर ने जिलाधिकारी बहराइच को आदेश दिया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए और सात दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। रेलवे स्टेशन पर दुकानों का अवैध संचालन कराकर वसूली करने का यह पहला मामला नहीं है।
लोगों का आवागमन बाधित होता है
इससे पहले भी कई स्टेशनों पर अवैध तरीके से दुकानों को लगवाया जाता रहा है और अवैध तरीके से वसूली की जाती रही है। रिसिया रेलवे स्टेशन के पास जो दुकान लगाई गई हैं यह सभी दुकान पूरी तरह से अवैध हैं और इन दुकानों के लग जाने के कारण पूरे कस्बे में भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिसके कारण लोगों का आवागमन बाधित होता है इसके बावजूद भी रेलवे की जीआरपी पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है और लगातार दुकानें लगवा रही है और वसूली कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


