Bahraich News: शमशान पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाया गया

Bahraich News: मिहींपुरवा में वार्ड 15 के श्मशान की जमीन पर अवैध कब्जा हटाया गया। अधिशासी अधिकारी ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 18 Jan 2025 10:45 PM IST
Bahraich News
X

Bahraich News: Bulldozer Action at Crematorium, Illegal Encroachment Removed (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के मिहींपुरवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत मोतीपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में शमशान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण करने वालों ने शमशान की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया था जिसको बुलडोजर चला कर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

बहराइच जनपद के मिहींपुरवा नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले मोतीपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में शमशान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था जिसकी शिकायत वकील प्रदीप कुमार कश्यप द्वारा तहसील समाधान दिवस के दिन की गई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने अन्य तमाम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अतिक्रमण कारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया।

बहराइच जिले में इस समय अतिक्रमण हटाओ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिसको नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत स्तर पर बहुत तेजी के साथ अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का रिवाज शहरी क्षेत्र से अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से कितनी जमीनें अतिक्रमण से मुक्त कराई जाएंगी और फिर क्या उन पर अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। यह सोचने वाली बात है। देखने में आ रहा है कि अतिक्रमण हटाने के दूसरे ही दिन फिर से अतिक्रमण कारियों ने फिर वहीं पर अपनी दुकान सजा ली जहां से कल उठा कर ले गए थे। ये काम भी प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रहा है। प्रशासन द्वारा फौरी तौर पर अतिक्रमण हटा तो दिया है लेकिन उस पर निगरानी न रखने के कारण अतिक्रमण करने वाले तुरंत मौके का फायदा उठाने में नहीं चूकते और फिर से वहीं पर अपना कब्जा जमा लेते हैं जहां से उन्हें हटाया गया था।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!