×

Bahraich News: बहराइच में किसानों का समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, पीएम, सीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

Bahraich News: प्रदर्शन के बाद संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Nov 2024 5:09 PM IST
Bahraich News ( Pic- News Track)
X

Bahraich News ( Pic- News Track)

Bahraich News: भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने कलेक्ट्रेट में बुधवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन में महिला, पुरुष नाराज किसानों का आरोप है कि वायदे से केंद्र सरकार मुकर गई है। किसानों के लंबे संघर्ष के बाद कृषि के काले कानून वापस लेने के बाद भी केंद्र सरकार के वायदे अभी भी अधूरे हैं। प्रदर्शन के बाद संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है।

भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट के जिलाध्यक्ष पतीराम चौधरी की अगुवाई में किसानों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए एक आयोग का गठन किया जाए, लेकिन उस आयोग में राजनेता के बजाए किसान को रखा जाए। किसानों का कर्जा माफ करने और हादसे में मौत होने पर परिजनों को एक करोड़ रूपये मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही किसान और मजदूर परिवार से पुलिस की सेवा करते समय शहीद होने पर दो करोड़ रूपये मुआवजा देने, अन्य जवानों को शहीद होने पर पांच करोड़ रूपये मुआवजा देने, समाचार संकलन के दौरान मीडियाकर्मी के शहीद होने पर परिवार को चार करोड़ रूपये मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा देश के किसानों का बिजली बिल सिंचाई के लिए माफ करने की मांग की।

साथ ही कहा है कि लखीमपुर में चार किसानों की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। अभी तक किसी को सजा नहीं मिली है। स्मार्ट मीटर लगाकर किसानों से अधिक पैसा वसूलने की तैयारी की जा रही है, इसका हम किसान संगठन विरोध करते हैं। साथ ही कहा है कि किसानों के खेतों में लगे बिजली के पोल को तत्काल हटवाया जाए। किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ किया जाए।प्रदर्शन के बाद किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया गया। इस दौरान दाधीच कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद सईद खान, लल्लन प्रसाद, फूलचंद्र गुप्ता, रमेश तिवारी, कासिम, रमेश शर्मा, सुनील मिश्र, राधेश्याम,लीला सिंह, रणविजय, छेदी राम आर्य ,रवि कुमार, जीतेन्द्र शुक्ल, विनोद मिश्रा समेत अन्य किसान मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story