TRENDING TAGS :
Bahraich News: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की गयी जान
Bahraich News: गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी।
bahraich news
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी।
वहीं आठ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के छह लोगों की हादसे में जान चली जाने के बाद घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है।
रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये। हादसे में ऑटो में सवार हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में रहने वाले 50 वर्षीय अमजद, 60 वर्षीय मरियम, 4 वर्षीय फहद, 12 वर्षीय अजीम और 40 वर्षीय मुन्नी की मौत हो गयी।
मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे। वह ऑटो बुक कर पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में अपने रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आठ घायलों को ऑटो से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दूसरी ओर पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ियों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू किया। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत के बाद परिजनों और गांव में कोहराम मचा हुआ है।