×

Bahraich News: घने कोहरे के बीच खड़े ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल, बाइक सवार भी हुआ घायल

Bahraich News: आसपास के लोगों द्वारा दिए गए सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 5 Dec 2024 12:58 PM IST
Bus collided with a truck
X

घने कोहरे के बीच खड़े ट्रक से टकराई बस   (फोटो; सोशल मीडिया )

Bahraich News: यूपी के तराई इलाके में घने कोहरे की धुंध से सड़क दुर्घटना लगातार जारी है। वृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्रीसेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस अभी तक दर्ज रहा है। घने कोहरे के चलते यूपी के बहराइच जनपद के नानपारा-लखीमपुर खीरी हाइवे पर गुरुवार खड़े ट्रक से प्राइवेट बस घुस गई। हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि लगभग एक दर्जन घायल हो गए।

आसपास के लोगों द्वारा दिए गए सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवाहन विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है कि आजकल घना कोहरा तराई में छाया रहता है, ऐसी स्थिति में रोडवेज बस के चालक अब निगम की बसों को 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बसों का संंचालन नहीं करेंगे।अगर ऐसा करते पकड़े गए तो सबंधित चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी। बता दें कि निगम मुख्यालय प्रशासन की ओर से ऐसा पत्र रोडवेज प्रशासन ने चालकों को जारी करते हुए निर्देश दिया है।

बस खड़े ट्रक में घुसी

दूसरी तरफ मिली जानकारी के अनुसार थाना मोतीपुर क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गूढ़ पेट्रोल पंप पुलिया के पास ट्रक संख्या यूपी 31 टी 3557 पहले से खड़ा था। पंजाब से बस संख्या पीबी 23 एम 8447 बढ़नी नेपाल के लिए जा रही थी। इस दौरान बस खड़े ट्रक में गुरुवार सुबह आज घने कोहरे के चलते पीछे से जाकर घुस गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की सहायता से घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। यहां बस में सवार यात्री मांग बहादुर (60) पंखी बहादुर गणपति चौक जमालपुर लुधियाना की मौत हो गई। जबकि लगभग एक दर्जन बस यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने इन सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गुरुवार सुबह हादसा हुआ है। बस पंजाब से बढ़नी नेपाल यात्रियों को लेकर जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक भी पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ बस के पीछे से आ रहा एक बाइक सवार भी पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार भी बुरी तरह से घायल हुआ है। बाइक सवार का भी इलाज चल रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story