×

Bahraich: बहराइच में दूसरे दिन जिला कारागार व वृद्धाश्रम का निरीक्षण, महिला आयोग की सदस्या ने सुविधाओं में कमी पर जताई नराजगी

Bahraich News: श्रीमती प्रजापति ने कारागार की महिला बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। महिला बंदियों को दिए जा रहे कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे कारचोब, हैंड बैग आदि के बारे में जानकारी ली।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Nov 2024 9:52 PM IST
Bahraich News ( Pic- Newstrack)
X

Bahraich News ( Pic- Newstrack)

Bahraich News: महिला आयोग की सदस्या ने जिला कारागार व वृद्धाश्रम का आज यहां निरीक्षण किया। सदस्या अंजु प्रजापति ने यहां पर महिलाओं को पर्याप्त सुविधाएं न दिए जाने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा उन्होंने सीएचसी, पीएचसी, आंगनबाड़ी केन्द्र व बालिका छात्रावास का भी हाल जाना।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजु प्रजापति ने जनपद के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तिम दिन जिला कारागार पहुंचकर महिला बैरक का निरीक्षण कर निरूद्ध महिलाओं तथा उनके साथ रह रहे बच्चों का कुशल जाना तथा बच्चों को चाकलेट तथा कपड़े वितरित करते हुए अधीक्षक कारागार राजेश यादव को निर्देश दिया कि महिला बन्दियों को शासन की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें।

श्रीमती प्रजापति ने कारागार की महिला बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। महिला बंदियों को दिए जा रहे कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे कारचोब, हैंड बैग आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महिला बंदियों को दी जा रही शैक्षिक कार्यक्रमों, भोजन, खेलकूद की सुविधाओं की जानकारी ली। जिला कारागार में लगे पानी के आरओ, वाटरकूलर, शौचालय आदि व्यवस्थाओं की साफ सफाई को देखा। इस अवसर पर जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर माधुरी तिवारी व अनिता सक्सेना मौजूद रहीं।

सदस्या जिला कारागार के निरीक्षण के बाद सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुज़ूरपुर, पहुंचीं। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय चाकूजोत व रानीपुर का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्रीमती प्रजापति ने अधीक्षक कक्ष, पर्चा काउण्टर, ओपीडी इत्यादि का निश्रीक्षण करते हुए संस्थागत प्रसव तथा मरीज़ों की संख्या के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मौजूद चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को शासन की मुशानुरूप आमजन को चिकित्सकीय सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान करने के भी निर्देश दिये।

महिला आयोग की सदस्या ने थारू महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर का भ्रमण कर संवासित बुज़ुर्गों का कुशल क्षेम जाना और बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही वृद्धाश्रम के खान-पान व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वृद्धाश्रम के प्रबन्धक दिलीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में वृद्धाश्रम 105 संवासी मौजूद हैं। श्रीमती प्रजापति ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं संवासित बुज़ुर्गों को दी जायें। इसके बाद श्रीमती प्रजापति ने गेंद घर परिसर स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं हेतु निर्मित छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story