TRENDING TAGS :
Bahraich News: मिहींपुरवा में कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड के समय से न पहुंचने पर लाखों का नुकसान
Bahraich News: सूचना पाकर जब तक दुकानदार मौके पर पहुंचा तब तक दुकान में रखे भारी मात्रा में कपड़े जलकर राख हो चुके थे। दुकान मालिक रफीक अहमद ने बताया है कि दुकान में करीब आठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
Bahraich News: जिले के मिहीपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में बड़ा हादसा हो गया। नगर पंचायत के मोहल्ला जरही में जरही रोड पर स्थित उत्सव वस्त्रालय नामक दुकान में मंगलवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा। और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर जब तक दमकल की टीम पहुंची तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मोतीपुर क्षेत्र के नगर पंचायत मिहीपुरवा के जरही निवासी मोहम्मद रफीक कपड़े की दुकान चलाते थे। मंगलवार को अचानक बिजली में शार्ट सर्किट होने से कपड़े की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलने लगा। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक मोहम्मद रफीक को फोन कर आग लगने की सूचना दी।
सूचना पाकर जब तक दुकानदार मौके पर पहुंचा तब तक दुकान में रखे भारी मात्रा में कपड़े जलकर राख हो चुके थे। दुकान मालिक रफीक अहमद ने बताया है कि दुकान में करीब आठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही राजस्व कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और जांच व निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसीलदार को भेज रहे हैं।
दुकानदार ने बताया कि उसकी व उसके परिवार की रोजी रोटी दुकान पर ही निर्भर थी। जो अब परेशानी का सबब बन जाएगी। साथ ही उसने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर आ जाती तो नुकसान कम होता। उसने बताया कि शादी का सीजन चल रहा है। जिसके चलते दुकान के बगल में गोदाम बना हुआ था। जिसमें करीब 8 लाख रुपए के कपड़े रखे हुए थे। कपड़ों के साथ ही दुकान में लगा फर्नीचर व बिजली की वायरिंग व अन्य उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं।