TRENDING TAGS :
Bahraich News: डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नार्काे को-आर्डिनेशन समिति की बैठक
Bahraich News: डीएम ने अपराध निरोधक एजेन्सियों को निर्देश दिया कि किसी भी कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स और ड्रग्स की ज़ब्त की गयी मात्रा तथा उस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही का विवरण समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाय।
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नार्काे को-आर्डिनेशन समिति की बैठक (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच में नारकोटिक्स पदार्थाे के संचरण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नार्काे को.आर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बेहतर ताल.मेल एवं समन्वय के साथ प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स पदार्थाे के अवैध संचरण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये। डीएम ने कहा कि सभी एजेन्सियों के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए। यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो सभी सम्बन्धित एजेन्सी सूचनाओं को एक-दूसरे के साथ शेयर करते हुए तत्काल प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई कर नियमानुसार सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर नारकोटिक्स संबंधित अपराध ज्यादा हों उनकी मैपिंग कर संवेदनशीलता श्रेणी की पहचान की जाय।
बैठक के दौरान डीएम ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि विगत बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या तत्काल उपलब्ध कराएं। डीएम ने अपराध निरोधक एजेन्सियों को निर्देश दिया कि किसी भी कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स और ड्रग्स की ज़ब्त की गयी मात्रा तथा उस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही का विवरण समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाय। डीएम ने प्रवर्तन इकाईयों को निर्देशित किया कि नेपाल बार्डर पर एक संयुक्त टीम का गठन किया जाय, जिससे रात्रि में अन्तर्राजीय बसों की सघन तलाशी की जाय ताकि मादक पदार्थों के संचरण पर प्रभावी अंकुश जगाया जा सके। उन्होेंने कहा कि संदिग्ध स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाय जिससे कि प्रतिबंधित मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।
एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही
डीएम ने कहा कि वनाच्छादित सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाय। औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिया गया कि मेडिकल स्टोरों की संघन चेकिंग अभियान संचालित कर प्रतिबंधित नशीली औषधियों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाय कि चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही दवाओं की बिक्री की जाय तथा सम्बन्धित मेडिकल स्टोर्स द्वारा उनका लेखा-जोखा रजिस्टर में अंकित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि मादक पदार्थों की बिक्री एवं संचरण के लिए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाय।