×

Bahraich News: बहराइच में नेता प्रतिपक्ष बोले, 'भाजपा हिन्दू मुस्लिम करके हर चुनाव जीतना चाह रही है'

Bahraich News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा "जब तक भाजपा हिन्दू -मुस्लिम पर राजनीति नहीं करेगी तब तक बीजेपी की सत्ता नहीं आएगी।

Radheshyam Mishra
Published on: 12 Dec 2024 8:23 PM IST
Senior Samajwadi Party leader and Leader in Assembly Opposition Mata Prasad Pandey
X

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे: Photo- Newstrack

Bahraich News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे बृहस्पतिवार को बहराइच जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1951 में नरसिम्हा राव ने नियम बनाया था, उसके बाद भी भाजपा उनके नियम को बदल रही है। जब तक भाजपा हिन्दू -मुस्लिम पर राजनीति नहीं करेगी तब तक बीजेपी की सत्ता नहीं आएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहले वह बहराइच और अब संभल जाने से उन्हें रोका गया। इस कारण वह पीड़ित की समास्या नहीं सुन सके हैं परन्तु अब वह महाराजगंज के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे हैं।

बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय वृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचे। उन्होंने सपा पदाधिकारियों से मुलाकात कर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रेस से बात की और सवालों का जबाब दिया। माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं। उन्होंने अब अलग पार्टी बना रखी है।

बीजेपी वालों के पास हिन्दू मुस्लिम के अलावा कोई मुद्दा नहीं- माता प्रसाद पांडे

प्रदेश में हो रहे बवाल के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सम्भल में सरकार ने उपचुनाव जीतने के लिए खुद बवाल करवाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों के पास हिन्दू मुस्लिम के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। अधिकारी बेलागाम है और अपनी मनमानी कर रहे हैं।ऐसी स्थिति में भाजपा शासन में जमीनी स्तर पर काम नही हो रहा है। भाजपा शासन में हर कार्य कागजी हो रहा है। मीडिया भी अब निष्पक्ष होकर काम नहीं कर पा रही है।

सपा पीड़ितों के साथ खड़ी है

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने वर्ष 1951 में नियम बना दिया था। फिर किसी धार्मिक स्थल को क्यों बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू -मुस्लिम करके सत्ता हासिल करना चाहती है। वह विकास पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि भाजपा अपनी कमियां छिपाने के लिए उन्हें बहराइच के महराजगंज जाने से रोका गया था ताकि वह हकीकत से अवगत न हो सके।इसी तरह से उन्हें सम्भल जाने से रोका गया। इसी कारण वह वास्तविकता से अवगत नहीं हो पा रहे हैं और न ही पीड़ितों की समास्या को बांट पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में दौरा कर मौके की स्थिति देख रहे हैं। इसके बाद विधान सभा सत्र में मुद्दा उठाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह, विधायक आनंद कुमार यादव, अर्जुन गुप्ता रमेश गौतम समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story