TRENDING TAGS :
Bahraich News: नहीं थम रहा दुर्लभ वन्य जीवों के मौत का सिलसिला, आज भी मिली एक तेंदुए की लाश
Bahraich News: मृतक तेंदुए का शव मिलने की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
तेंदुए का शव पड़ा मिला (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के क्षेत्र में इस समय दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी 2 दिन पहले गेरुआ नदी से एक बाघ का शव मिला था और आज कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के एक गांव में घर के पीछे बने लैट्रिन टैंक में जो की सूखा पड़ा था उसमें एक तेंदुए का शव पड़ा मिला है। ग्रामीणों ने तेंदुए का शव मिलने की बात वन विभाग को बताई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद तेंदूए के शव को जला दिया गया।
तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया
बहराइच जनपद के कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के ग्राम भिउरा वीरघाट में रणवीर मौर्या के घर के पीछे बने सेफ्टी लैट्रिन टैंक जो निष्प्रयोजन पड़ा था और सूख चुका था उसमें एक तेंदुए का शव पड़ा मिला है। मृतक तेंदुए का शव मिलने की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। डीएफओ बी. शिव शंकर की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि तेंदुए की मौत अज्ञात कारणों से हुई है।
तेंदुआ नर प्रजाति का
डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तेंदुआ नर प्रजाति का है और तेंदुए की उम्र 7 वर्ष है। पोस्टमार्टम में तेंदुए की मौत का कोई स्पष्ट कारण निकलकर सामने नहीं आया है इसलिए तेंदुए की मौत अज्ञात कारणों से हुई है ऐसा माना जा सकता है। फिलहाल विसरा सुरक्षित कर बरेली के अनुसंधान केंद्र भेजा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


