TRENDING TAGS :
Bahraich News: बहराइच में डीएम आवास के पास वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, जमकर चले ईंट, हुई आगजनी
Bahraich News: कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे अराजक तत्वों ने मौके पर मौजूद एक बाइक में आग लगा दी, वहीं दूसरी बाइक में भी आग लगाने का प्रयास किया।
Bahraich News: बहराइच शहर के जिला जज आवास के पास वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद ईंट चले, जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे अराजक तत्वों ने मौके पर मौजूद एक बाइक में आग लगा दी, वहीं दूसरी बाइक में भी आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी से भी अराजक तत्वों द्वारा अभद्रता की गई।
बहराइच जिले के शहरी क्षेत्र में कोतवाली देहात इलाके के तिकोनी बाग पुलिस चौकी के डीएम आवास के पास अराजक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया, इस दौरान दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर जमकर एट पत्थर चले। वही एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की बाइक पाते ही उसे आग के हवाले कर दिया गया। दूसरी बाइक में भी आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों से अराजक तत्व द्वारा अभद्रता की गई। सूत्रों की मानें तो यह विवाद ठेला लगाने को लेकर हुआ है। बाइक में आग लगने की सूचना पाते ही मौके पर कोतवाली नगर व देहात की पुलिस पहुंच गई।
मामले को बढ़ता देख एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लोगों से जानकारी ली। इस दौरान मौका मिलते ही अराजक तत्व मौके से फरार हो गए। कोतवाली देहात के रायपुर राजा चौकी पर तैनात और आरक्षी अखिलेश वर्मा व राम नगीना द्वारा आसपास की दुकानों से पानी लाकर बाइक में लगी आग को बुझाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच पड़ताल में जुटी हुई है।