TRENDING TAGS :
संजय निषाद की गाड़ी का बलिया में हुआ एक्सीडेंट, भीषण हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री
Sanjay Nishad accident in Baliya: मत्स्य मंत्री संजय निषाद की गाड़ी का बलिया से रसड़ा आते समय लखनऊ हाइवे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया है। रास्ते में एक जानवर को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हालाँकि संतुष्टि की बात यह है कि इस दुर्घटना में संजय निषाद को कोई नुकसान नहीं पहुचा।
Sanjay Nishad car accident
Baliya News: उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद के साथ एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई है। सोमवार 15 सितंबर को बलिया से रसड़ा आते समय उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हालाँकि संजय निषाद के साथ सड़क दुर्घटना का यह पहला मामला नहीं है। अक्टूबर 2024 में भी उनके काफिले का एक्सीडेंट हुआ था। बलिया के संवरा माधोपुर के बीच लखनऊ हाइवे पर संजय निषाद की गाड़ी का जानवर बचाने के चक्कर में यह एक्सीडेंट हुआ।
15 सितंबर सोमवार को दोपहर में निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद रसड़ा से बलिया आ रहे थे। इस दौरान संवरा माधोपुर के बीच लखनऊ हाइवे पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। सड़क पर वाहन के सामने जानवर के आ जाने से उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के कारण गाड़ी का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया है। हालाँकि राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में संजय निषाद बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
एक्सीडेंट का नहीं है पहला मामला
वैसे संजय निषाद के साथ सड़क दुर्घटना का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी अक्टूबर 2024 में रायबरेली-प्रतापगढ़ सीमा के पास एक एसकोर्ट वाहन से टकराने के कारण उनके काफिले का एक्सीडेंट हुआ था। इस दुर्घटना में उनके पैर में भी चोट आई थी। ऐसे में सोचनीय बात यह है कि जब प्रदेश के मंत्री ही सड़क पर चलते वक्त दुर्घटनाओं की चपेट में आ जा रहे हैं। तो आम जनमानस की सुरक्षा की निश्चितता कहा से तय हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!