TRENDING TAGS :
Ballia News : ...तो इस वजह से तीन भाईयों ने मिलकर बहन को उतारा था मौत के घाट, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Balia News : प्रदेश के बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र के बालखंडी नाथ बाबा मंदिर के पास बीते 19 जून को एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था, पुलिस के काफी प्रयास के बाद युवती की शिनाख्त लीलावती पुत्री पतरु राजभर निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह के रूप में हुई थी।
Balia News : प्रदेश के बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र के बालखंडी नाथ बाबा मंदिर के पास बीते 19 जून को एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था, पुलिस के काफी प्रयास के बाद युवती की शिनाख्त लीलावती पुत्री पतरु राजभर निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह के रूप में हुई थी। जिसके बाद मामले की जांच में जुट गई।
बांसडीह थानाध्यक्ष संजय सिंह ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों एक युवती शव मिला था, जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। मृतक युवती किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती थी, जो उसके भाइयों बिकाऊ राजभर, जोगिंदर राजभर, रविन्द्र राजभर को नागवार लगती थी। भाइयों ने बहन को कई बार उस लड़के से बात करने से मना किया गया, बावजूद उसके युवती लगातार उस लड़के से बात करती रही, जिससे नाराज होकर तीनों भाइयों ने युवती की हत्या कर दी।
पहचान छिपाने के लिए डाला था तेजाब
युवती की पहचान छुपाने की नियत से युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया और उसके शव को घर से दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल तीन भाइयों में से बिकाऊ राजभर और जोगिंदर राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त साड़ी, तेजाब की बोतल और वाहन बरामद किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!