Balrampur News: डीएम एसपी की निगरानी में निष्पक्ष और पारदर्शिता से हुआ शराब की 206 दुकानों का आवंटन, पुलिस बल रही मुस्तैद

Balrampur News: जनपद में 146 देशी मदिरा की दुकान, 2 मॉडल शॉप, 55 कंपोजिट दुकान, 6 भांग की दुकान सहित कुल 206 दुकानों का ई-लॉटरी से आवेदकों के सामने सकुशल संपन्न हुई।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 March 2025 10:25 PM IST
Balrampur News: डीएम एसपी की निगरानी में निष्पक्ष और पारदर्शिता से हुआ शराब की 206 दुकानों का आवंटन, पुलिस बल रही मुस्तैद
X

Balrampur News

Balrampur News: जिले के नामित नोडल अधिकारी / पर्यवेक्षक सचिव पीडब्ल्यूडी प्रकाश बिंदु ,डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की उपस्थिति में वृहस्पतिवार को वर्ष 2025-26 के लिए देशी मदिरा, कंपोजिट दुकानों, भांग की दुकानों और मॉडल शॉप के आवंटन की प्रक्रिया ई लॉटरी के के जरिये कलेक्ट्रेट सभागार में पूरी हुई। निष्पक्ष और पारदर्शिता से शराब की दुकानों का आवंटन किया गया।

जनपद में 146 देशी मदिरा की दुकान, 2 मॉडल शॉप, 55 कंपोजिट दुकान, 6 भांग की दुकान सहित कुल 206 दुकानों का ई-लॉटरी से आवेदकों के सामने सकुशल संपन्न हुई।इस दौरान सभी आवेदकों को आबकारी नीति एवं रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई शराब नीति के तहत बीयर और अंग्रेजी शराब की दुकानें अब एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

इसी के तहत, 16 से 27 फरवरी तक दुकान आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए थे। ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवंटन सूची सार्वजनिक रूप से दीवार पर चस्पा की गई। बताया गया कि सभी आवेदकों के समक्ष रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया सकुशल पूरी की गई।

इस दौरान शराब के ज्यादा से ज्यादा ठेके हथियाने के लिये ठेकेदारों में काफी गहमा गहमी रही। ठेकेदारों ने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों के नाम से भी शराब की दुकानों के टेंडर डाले थे। इसमें सबसे ज्यादा टेंडर डालने वालों में स्थानीय नेताओं के करीबी रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहा और भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही है।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!