TRENDING TAGS :
Balrampur: जिला मेमोरियल अस्पताल में गार्डों और पैथोलॉजी संचालक के बीच मारपीट, मची अफरा-तफरी
Balrampur News: रात करीब 10:30 बजे अस्पताल के सुरक्षा गार्डों और सामने स्थित आशीष पैथोलॉजी के संचालक आशीष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
जिला मेमोरियल अस्पताल में गार्डों और पैथोलॉजी संचालक के बीच मारपीट (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में जिला मुख्यालय स्थित जिला मेमोरियल अस्पताल में सोमवार देर रात जमकर हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात करीब 10:30 बजे अस्पताल के सुरक्षा गार्डों और सामने स्थित आशीष पैथोलॉजी के संचालक आशीष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैथोलॉजी संचालक आशीष अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा और सुरक्षा गार्डों से हाथापाई करने लगा। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। मरीज और तीमारदार घटना स्थल से दूर हटने लगे।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मारपीट में शामिल पैथोलॉजी संचालक आशीष व एक सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
दोनों पक्षों से तहरीर ली गई
इस पूरे विवाद का वीडियो किसी व्यक्ति ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि समाचार पत्र नहीं करता है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जिला मेमोरियल अस्पताल के सीएमएस डॉ. शारदा रंजन ने घटना की जानकारी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन स्तर पर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।अस्पताल परिसर में हुए इस हंगामे ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों और तीमारदारों ने कहा कि ऐसे घटनाक्रम अस्पताल की शांति और व्यवस्था को प्रभावित करते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!