TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में गोवंश तस्करी का वांछित आरोपी अब्दुल रहीम गिरफ्तार, कई महीने से था फरार
Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहे गोवंश तस्करी के वांछित आरोपी अब्दुल रहीम को गिरफ्तार किया। आरोपी पर गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।
Balrampur News: बलरामपुर जनपद की पुलिस को गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना महराजगंज तराई क्षेत्र में दर्ज गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्रकरण की शुरुआत 17 जून 2025 को हुई थी। उस दिन थाना महराजगंज तराई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन (UP 55 AT 8655) पर चार गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक रस्सियों से बांधकर वध हेतु ले जाया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जंगलीडीह मोड़ के पास से वाहन को पकड़ लिया। वाहन में लदे पशुओं को बरामद कर गौशाला में सुपुर्द किया गया, जबकि चालक व अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस घटना के आधार पर सितारा खातून, अलाउद्दीन सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान अब तक सितारा खातून, मंशाराम, श्रवण कुमार यादव उर्फ नेता और अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं मुख्य आरोपी अब्दुल रहीम उर्फ कोहिनूर पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम बभनी खुर्द, थाना सिद्धार्थनगर फरार चल रहा था।आज 18 सितम्बर को थाना पचपेड़वा क्षेत्र के मजगंवा तिराहे से पुलिस ने अब्दुल रहीम को धर दबोचा। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अलाउद्दीन व उसकी पत्नी सितारा खातून से पिकअप लेकर अपने साथी शमशाद के साथ बलरामपुर आया था।यहां उसने श्रवण कुमार और मंशाराम से मिलकर घुमंतू गोवंशी जानवरों को इकट्ठा किया और बिहार ले जाकर वध के लिए बेचने की योजना बनाई थी।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इसके खिलाफ इसी वर्ष थाना महराजगंज तराई में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोवंश की तस्करी और वध जैसे अपराधों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!