Balrampur News: ग्रामीण पत्रकारों के हित में DM को ज्ञापन, कल्याणकारी योजनाओं की माँग

Balrampur News: ज्ञापन में एसोसिएशन ने विशेष रूप से चार प्रमुख मांगों पर जोर दिया। सबसे पहले, पेंशन योजना लागू किए जाने की माँग की गई, जिसके तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सक्रिय पत्रकारों को पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए।

Pawan Tiwari
Published on: 16 Sept 2025 2:34 PM IST
Balrampur News: ग्रामीण पत्रकारों के हित में DM को ज्ञापन, कल्याणकारी योजनाओं की माँग
X

ग्रामीण पत्रकारों के हित में DM को ज्ञापन  (photo: social media )

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सोमवार को जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकारों के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। एसोसिएशन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकार बेहद कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए आम जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाते हैं और साथ ही सरकार की विकास योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में अहम कड़ी साबित होते हैं। ऐसे में उनके हितों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

ज्ञापन में एसोसिएशन ने विशेष रूप से चार प्रमुख मांगों पर जोर दिया। सबसे पहले, पेंशन योजना लागू किए जाने की माँग की गई, जिसके तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सक्रिय पत्रकारों को पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए। इससे बुजुर्ग पत्रकारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सकेगी।दूसरी माँग बीमा योजना से जुड़ी रही। ग्रामीण पत्रकारों को शासन की ओर से बीमा योजना में शामिल करने का आग्रह किया गया, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में उन्हें और उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग मिल सके।

आयुष्मान भारत योजना से संबंधित तीसरी माँग

तीसरी माँग आयुष्मान भारत योजना से संबंधित रही। एसोसिएशन ने कहा कि जिस प्रकार मान्यता प्राप्त पत्रकारों को इस योजना का लाभ दिया जाता है, उसी प्रकार ग्रामीण पत्रकारों को भी इस योजना में शामिल किया जाए, जिससे वे और उनके परिवारजन निःशुल्क कैशलेस इलाज प्राप्त कर सकें। इसके लिए समाचार पत्रों में कार्यरत संवाददाताओं की सूची को जिला सूचना कार्यालय से प्रमाणित कराया जा सकता है।

इसके अलावा चौथी और अहम माँग कार्यालय भवन के आबंटन से जुड़ी रही। एसोसिएशन ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को लखनऊ में शासन स्तर से कार्यालय हेतु भवन (दारुलसफा अथवा OCR परिसर में) आवंटित किया जाए। इससे न केवल प्रदेश स्तरीय बैठकों का आयोजन सुचारु ढंग से हो सकेगा, बल्कि दूर-दराज जिलों से आने वाले पत्रकारों के ठहरने की समस्या का भी समाधान होगा।

एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि शासन ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द ही ठोस और सकारात्मक निर्णय लेगा, ताकि पत्रकारों का मनोबल और अधिक मजबूत हो सके और वे जनहित में बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!