Balrampur News: बलरामपुर में एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध खैर की लकड़ी जब्त

Balrampur News: मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने जंगल से अवैध रूप से काटकर रखी गई खैर की लकड़ियां बरामद कीं।

Pawan Tiwari
Published on: 18 Sept 2025 12:22 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर में एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध खैर की लकड़ी जब्त
X

बलरामपुर में एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई  (photo: social media )

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के सोहेलवा वन क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लकड़ी माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने जंगल से अवैध रूप से काटकर रखी गई खैर की लकड़ियां बरामद कीं।

मामला 16 सितंबर 2025 का है। विशेष सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ग्राम चौधरीडीह के पास सोहेलवा वन क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं द्वारा जंगली खैर के पेड़ों की अवैध कटाई की गई है और लकड़ियां छिपाकर रखी गई हैं। इस सूचना को एसएसबी ने तत्काल वन विभाग बनकटवा रेंज के साथ साझा किया। सूचना की पुष्टि के बाद 09वीं वाहिनी एसएसबी डगमारा की टीम और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।

जंगल के भीतर छानबीन

संयुक्त अभियान के दौरान टीम ने जंगल के भीतर छानबीन की। तलाशी में पहले से काटकर रखे गए खैर के 07 बोटा लकड़ी बरामद हुए। बरामद लकड़ी को नपत के बाद विधिवत रूप से वन विभाग बनकटवा रेंज के हवाले कर दिया गया। इसके साथ ही मामले में भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की धारा 26, 41, 42 तथा भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27, 29, 31, 51 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी माफिया के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी ताकि वन संपदा की अवैध कटाई और तस्करी को रोका जा सके। अधिकारियों का कहना है कि सोहेलवा वन क्षेत्र जैव-विविधता और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है, जिसे बचाना सभी की जिम्मेदारी है।

संयुक्त कार्रवाई की सराहना

स्थानीय ग्रामीणों ने एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कटाई से जंगल की प्राकृतिक संरचना को गंभीर खतरा है, ऐसे में इस तरह की कार्यवाही जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई होती रहेगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!