Balrampur News: बलरामपुर में दो दिन में दो बार चोर की पिटाई, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

Balrampur News: बलरामपुर में चोरी के संदेह में एक युवक की दो दिनों में दो बार ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद आरोपी फिर से संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।

Pawan Tiwari
Published on: 13 Sept 2025 10:58 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर में दो दिन में दो बार चोर की पिटाई, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में चोरी की घटनाओं और अफवाहों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला शनिवार रात रंजीतपुर गांव का है, जहां ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। हैरानी की बात यह है कि यही युवक शुक्रवार रात कलवारी गांव में भी चोरी के आरोप में पकड़ा गया था और ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया था। अब दोबारा उसके पकड़ जाने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात कलवारी गांव में ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को पकड़कर पीटा था और पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस उसे अपनी सुरक्षा में लेकर चली गई थी। लेकिन शनिवार रात करीब 9 बजे वही युवक रंजीतपुर गांव में फिर से संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का एक युवक शौच के लिए बाहर गया था तभी आरोपी ने उसका गला दबाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक को पकड़कर बुरी तरह पीटा।

सूचना पाकर नगर कोतवाली और देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब आरोपी शुक्रवार को पुलिस की हिरासत में था, तो अगले ही दिन वह गांव में कैसे पहुंच गया? क्या पुलिस ने उसे छोड़ दिया या फिर लापरवाही की गई? इस पर ग्रामीणों ने अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों को फोन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आरोपी युवक ने पिटाई के दौरान खुलासा किया कि उसके साथ एक दर्जन से अधिक साथी हैं जो क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय हैं। इस खुलासे ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है। उनका कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस इन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में कुछ अफवाहों के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सच्चाई सामने लाने के लिए लगातार पड़ताल जारी है। हालांकि, दो दिनों में एक ही आरोपी के बार-बार पकड़े जाने से पुलिस पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है।ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस सख्ती और सतर्कता बरते तो इस तरह की घटनाएं नहीं होतीं। अब देखना होगा कि जांच के बाद सच सामने आता है या नहीं, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान जरूर खड़े कर दिए हैं।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!