TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में तीन दिनों से मौसम का बदलाव, उमस से राहत, किसानों की फसलों को मिला सहारा
Balrampur News: पिछले दो सप्ताह से जिले में बारिश नहीं हो रही थी, जिसके कारण उमस और गर्मी चरम पर थी। लोगों को अपने दैनिक कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
बलरामपुर में तीन दिनों से मौसम का बदलाव (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है। तापमान में गिरावट आने से जहां आमजन को सुकून मिला है, वहीं किसानों की फसलें भी इस बारिश से तरोताजा हो गई हैं।
पिछले दो सप्ताह से जिले में बारिश नहीं हो रही थी, जिसके कारण उमस और गर्मी चरम पर थी। लोगों को अपने दैनिक कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दिन के समय तापमान बढ़ने से हाल बेहाल था। दूसरी ओर बारिश न होने से धान, गन्ना और सब्जियों की फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। खेतों में दरारें पड़ने लगी थीं और किसान पंपसेट के सहारे सिंचाई करने को मजबूर थे। लेकिन पर्याप्त पानी न मिलने से खेती पर संकट गहराता जा रहा था।
बारिश ने जिले का मौसम खुशनुमा बना दिया
ऐसे हालात में बीते तीन दिनों से शुरू हुई रुक-रुककर बारिश ने जिले का मौसम खुशनुमा बना दिया है। किसानों का कहना है कि यह बारिश उनके लिए रामबाण साबित हुई है। धान और सब्जी की फसलों में नमी बढ़ गई है और गन्ने की फसल को भी पर्याप्त सहारा मिला है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय हुई बारिश पैदावार में वृद्धि करेगी और खेतों को नई जान मिलेगी।स्थानीय किसानों के मुताबिक, बारिश ने तो उनकी चिंता कुछ कम कर दी है, लेकिन अभी और बरसात की जरूरत है। उनका कहना है कि केवल पंपसेट के सहारे पानी की पूर्ति संभव नहीं है। फसल की अच्छी पैदावार के लिए प्राकृतिक बारिश ही सबसे ज्यादा लाभकारी होती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे जहां लोगों को उमस और गर्मी से निजात मिलेगी, वहीं खेतों की फसलें भी और अधिक लाभान्वित होंगी। कुल मिलाकर, मौजूदा बारिश ने किसानों और आमजन दोनों को राहत पहुंचाई है और उम्मीदें जगा दी हैं कि आने वाले दिनों में मौसम की मेहरबानी से पैदावार बेहतर होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!