TRENDING TAGS :
Balrampur News: DM ने वीडियो कॉल के माध्यम से अधिकारियों की कार्यालय में उपस्थिति को किया चेक, अनुपस्थित से मांगा स्पष्टीकरण
Balrampur News: उल्लेखनीय है कि डीएम द्वारा पूर्व में स्पष्ट निर्देश दिये गये थे कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष ससमय अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता दर्शन एवं जनसमस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे ।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल (photo: social media )
Balrampur News: जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने आम जनमानस की जन शिकायतों और समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं अधिकारियों व कर्मचारियों की समय से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर नई पहल की है। डीएम पवन अग्रवाल द्वारा मंगलवार लगभग पूर्वान्ह 10.00 बजे से 10.25 बजे के मध्य वीडियो कॉल के माध्यम से जनपद स्तरीय, ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित चेक की गई।
डीएम ने इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, उपजिलाधिकारी उतरौला, पल्लवी सचान खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज अपने कार्यालय में उपस्थित मिले। जबकि जिला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण बलरामपुर, जिला कृषि अधिकारी बलरामपुर, उपनिदेशक कृषि बलरामपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, उपजिलाधिकारी तुलसीपुर, खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर, खण्ड विकास अधिकारी हरैया सतघरवा, खण्ड विकास अधिकारी गैसड़ी व खण्ड विकास अधिकारी गैड़ासबुजुर्ग कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गए।
अधिकारियो को अपना लिखित स्पष्टीकरण तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश
उल्लेखनीय है कि डीएम द्वारा पूर्व में स्पष्ट निर्देश दिये गये थे कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष ससमय अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता दर्शन एवं जनसमस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे । डीएम ने वीडियो कॉल के माध्यम से अनुपस्थित अधिकारियो को अपना लिखित स्पष्टीकरण तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जाएगी।डीएम ने कहा कि जनमानस की शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता हैं। सभी अधिकारी प्रातः 10 बजे से 12 बजे कार्यालय में उपस्थित रहकर जनमानस की शिकायतों व समस्याओं को सुनकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे।