TRENDING TAGS :
Balrampur News: डीएम ने किया पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय घुसाह का औचक निरीक्षण, कमी पर जताई नाराजगी
Balrampur News: डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका , कंपोजिट ग्रांट रजिस्टर, छात्रों की उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन किया।
Balrampur News (Image From Social Media)
Balrampur News: बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने सोमवार को शासन की मंशानुरूप जनपद में परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शिक्षण एवं अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किए जाने को लेकर विकासखंड बलरामपुर के ग्राम धुसाह में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धुसाह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका , कंपोजिट ग्रांट रजिस्टर, छात्रों की उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन किया।
अवलोकन में डीएम ने विद्यालय में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष कम उपस्थित पर नाराजगी जताई एवं नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया।विद्यालय में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न पाए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की , विद्यालय में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने रसोई घर का निरीक्षण कर छात्रों को मेनू के अनुसार भोजन मिल रहा है अथवा नहीं इसका जायजा लिया। उन्होंने छात्रों से भी मिड डी मिल में मिल रहे भोजन का फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं मेनू के अनुसार भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कक्षा 06, 07 एवं 08 के छात्र-छात्राओं से गणित , विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ कर शैक्षिक गुणवत्ता को परखा।
डीएम ने कहा बच्चे नये भारत के भविष्य हैं। इसलिए शिक्षकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों का भविष्य जैसे कुम्हार घडे को बनाने में तनमायता दिखा कर बनाता है वैसे शिक्षकों को कच्चे घड़े के समान बच्चों का भविष्य बनाना होगा।इस दौरान डीएम ने शिक्षकों को शैक्षिक स्तर में सुधार लाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
सीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
बलरामपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग का भ्रमण किया गया। निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ नूरी खान , डा दीपक कुमार, अश्वनी कुमार वार्ड ब्वॉय, शशि पाण्डेय एलएचवी और त्रिलोकी नाथ यादव बीसीपीएम अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों का वेतन रोकने हेतु सीएमओ ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग डॉक्टर शोएब अहमद को निर्देशित किया। इस दौरान भ्रमण कर ओपीडी में आए रोगियों को उपलब्ध कराई गई सेवाओं, हीट रिलेटेड इलनेस वार्ड की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाओं , विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/ दस्तक अभियान, हीट रिलेटेड इलनेस वार्ड में समस्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु सीएमओ ने उपस्थित स्टाफ को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय तक ओपीडी में कुल 62 मरीजों का उपचार किया गया। निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग के स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
लाभार्थियों का होगा सत्यापन , 25 मई अंतिम तिथि
Balrampur:जिला समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्त ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन चलायी जा रही है। उन्होंने बताया है कि मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में जनपद में वास्तविक एवं पात्र लाभार्थियों तक ही योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए नये वित्तीय वर्ष 2025-26 में पेंशन भुगतान के लिए सूची में सम्मिलित लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसके अन्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन के जनपद में कुल 29793 पेंशनरों का सत्यापन 25 मई तक किया जायेगा। मृतक एवं अपात्र पाये गये पेंशनरों को सूची से हटाकर इनके स्थान पर नवीन पात्र आवेदन पत्रों को सम्मिलित किया जायेगा।
पात्रता की शर्ते :-
उन्होंने बताया है कि विभाग की ओर से 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बीपीएल आय सीमा के अन्तर्गत वृद्धजनों को प्रतिमाह एक हजार रुपयें की पेंशन डीबीटी के माध्यम से त्रैमासिक प्रदान की जा रही है। इसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक की वार्षिक आय 46080/- तथा शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56460/- रुपये से कम होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से और शहरी क्षेत्र में उपजिलाधिकारी के माध्यम से कराय जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश निदेशक समाज कल्याण द्वारा समस्त मण्डलीय उपनिदेशक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारियों को 10 प्रतिशत् पेंशनरों का क्रॉस वेरीफिकेशन करते हुए सत्यापन की गुणवत्ता का परीक्षण करने के निर्देश दिये गये है। जिसके आधार पर जीवित पेंशनरों को मृतक दर्शाये जाने वाले सत्यापनकर्ता अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध डीएम द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। विभागीय अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि सत्यापन समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक हो।
उन्होंने बताया कि जीरो पावर्टी अभियान के अन्तर्गत जनपद में कुल 4641 वृद्धजन चिन्हित किये गये है इन परिवारो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समाज कल्याण विभाग ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। चिन्हित परिवारों के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धाजनो को भी सत्यापन के दौरान पात्रता के अनुसार आवेदन करवाये जायेगें और उनको लाभ दिलवाया जायेगा। इसी प्रकार महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालिन निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत 66 आवेदक तथा दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत 06 आवेदकों का सत्यापन कराया जा रहा है पात्रता की स्थिति में उन्हे भी माह जून 2025 से प्रथम किश्त की पेंशन दी जायेगी।
इस योजना को पारदर्शी बनाये जाने के लिए तकनीकी का प्रयोग कर कई ठोस कदम उठाये गये है इसके लिए लाभार्थियों को समय से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करवाने के लिए उनके आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही की जाती है लाभार्थियों के आधार और उनके मोबाइन नम्बर को बैंक खातों से लिंक करवाया जाता है। एकीकृत पोर्टल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि एक व्यक्ति किसी एक पेंशन में ही लाभ प्राप्त कर सके।