×

Balrampur News: हनुमान गढ़ी मन्दिर के पांच दिवसीय हनुमान जयंती उत्सव में श्रध्दालुओं ने अन्न कूट भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण

Balrampur News: भंडारे में बलरामपुर हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास को राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय कमलापुरी युवा वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रबीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने अंग वस्त्र पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 2 Nov 2024 6:44 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थापित अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी के वीर विनय चौक पर शाखा हनुमानगढ़ी मंदिर पर आज आयोजित पांच दिवसीय श्री हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में चल रहे श्री हनुमंत जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्नकूट भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।उद्घाटन पर अतिथियों ने भगवान राम ,माता जानकी तथा हनुमान की आरती करने के उपरांत भोग लगाया गया जिसके बाद भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें मंदिर के संरक्षक श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एव छोटी छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास,व उनके श्री मणिराम दास छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी शिष्य कमल नयन दास शास्त्री की निर्देशन में हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास की देखरेख में भंडारा संपन्न हुआ।

भंडारे में बलरामपुर हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास को राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय कमलापुरी युवा वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रबीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने अंग वस्त्र पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे के प्रसाद में पहुंचे पूर्व मंत्री हनुमत सिंह,बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिह,ओम प्रकाश मिश्रा, विधानसभा गोंडा सदर के भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य महेश नारायण तिवारी,जिला प्रचारक जितेंद्र सिंह ,ब्लॉक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी,उतरौला चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,पचपेड़वा ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी,भाजपा किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह पिंकू,परमजीत सिंह, राधेश्याम वर्मा,प्रमोद चौधरी दिलीप गुप्ता,अमित गुप्ता श्रावस्ती लोकसभा प्रभारी भाजपा के शंकर दयाल पांडेय, भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,सजय शर्मा,श्याम सुंदर गुप्ता,डब्बू मिश्रा,पंकज सिंधी,महेश मिश्रा,सूर्य प्रकाश शुक्ला प्रिंस,व भाजपा नेत्री मे गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह,सुधा त्रिपाठी,अर्चना सिंह सविता सिंह,कंचन गुप्ता,प्रतिभा श्रीवास्तव,बबली सिह, समेत हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story