Balrampur News :पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी, वकीलों में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Balrampur News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा से सटे सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है और स्थानीय पुलिस ने भी यहाँ आवाजाही पर नज़र बनाये हुए है।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 April 2025 11:27 PM IST
Pahalgam terrorist attack, vigilance increased on the Indo-Nepal border, anger among lawyers, memorandum submitted to DM
X

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी, वकीलों में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)

Balrampur News: जम्मू कश्मीर में पहलगाम में बीती रात हुए आतंकी हमला पर तराई के इंडो-नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के साथ स्थानीय पुलिस ने भी यहाँ निगरानी बढ़ा दी है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद सीमा पर आवाजाही पर भी नज़र रखी जा रही है । चेकपोस्ट पर लोगों से पूछताछ और सामानों की पड़ताल की जा रही है। बलरामपुर एसपी विकास कुमार ने सीमावर्ती थानों के साथ ही पूरे जिले की पुलिस को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में लगातार निगरानी और गस्त की जा रही है। सीमावर्ती बाजारों में भी एसएसबी और पुलिस टीमें एहतियात बरत रही हैं।

पहलगाम हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी

वहीं पर बलरामपुर अधिवक्ता संगठनों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के खिलाफ कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने डीएम पवन अग्रवाल को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी दिया । अधिवक्ता संगठनों ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग उठाई है ।

एसपी के निर्देश पर बुधवार को एसएसबी और पुलिस ने बालापुर बाजार, मोहकमपुर, बघेलखंड, जरवा में गस्त करने के साथ ही कस्बे के लोगों को जागरूक किया। साथ ही सीमावर्ती 46 गांवों में पुलिस व एसएसबी टीम को भी अलर्ट किया जा रहा है, वहां के ग्राम प्रहरी, प्रधान, रोजगार सेवक व पंचायत सहायकों को गांवों की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी तरह की संदिग्ध स्थिति पर तत्काल सूचित करने को कहा गया है।

थाना जरवा के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। जबकि नौवीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट मनोरंजन पांडेय ने बताया कि टीम पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार सीमावर्ती गांवों के साथ ही पगडंडी के रास्तों की निगरानी की जा रही है। साथ ही सभी आने जाने वाले संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है और सीमावर्ती गांवों में पुलिस पैटृलिग करके गस्त कर रही है।

जबकि बलरामपुर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, महामंत्री केजी श्रीवास्तव, दि कलेक्ट्रेट बार संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी, महामंत्री कमलेश्वर सिंह, युवा बार संघ अध्यक्ष अनिल शुक्ल ,संजय तिवारी आदि ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही धरने को संबोधित करते हुए कहा कि," जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमला पर्यटकों पर नहीं बल्कि यह भारत राष्ट्र व संस्कृति पर हमला है।" उन्होंने आगे कहा कि," हम सब अधिवक्ता समुदाय व देशवासी इस अमानवीय घटना से दुखी, चिंतित व आक्रोशित हैं।"

ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग की है कि वारदात के दोषियों को जल्द से जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए और देशवासियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कश्मीर व अन्य संवेदनशील स्थलों पर बेहतर सुरक्षा का इंतजाम किया जाए, जिससे देश में फिर से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story