TRENDING TAGS :
Balrampur News: गाजे-बाजे व डीजे के साथ निकली साईं नाथ बाबा की पालकी शोभायात्रा, भारी संख्या में भक्त हुए शामिल
Balrampur News: पालकी यात्रा में साईं भक्तों के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाएं पुरुष भी शामिल रहीं। इस दौरान भक्तों के जयकारे से पूरा नगर साईं बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा ।
साईं नाथ बाबा की निकली पालकी शोभायात्रा (Photo- Social Media)
Balrampur News: बलरामपुर मे पंचमुखी शिव ओम श्री साईं नाथ मंदिर सेवा समिति गांधी मार्केट चौक रोड द्वारा सोमवार शाम को पालकी यात्रा नगर भर में निकली गई। पालकी यात्रा को गाजे-बाजे के साथ निकाली गई । पालकी यात्रा में साईं भक्तों के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाएं पुरुष भी शामिल रहीं। इस दौरान भक्तों के जयकारे से पूरा नगर साईं बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा । नगर के शिव-साईं मंदिर से साईं बाबा की आरती के बाद पालकी यात्रा रवाना हुई। इस दौरान बाबा का जयकारा लगाते भक्त डीजे के धुनों पर जमकर झूम रहे थे।
यात्रा में शामिल महिलाओं ने भी मंगलगान किया। पालकी यात्रा में सैकड़ों साँईभक्त बाबा का गुणगान करते हुए चल रहे थे। जिससे लोग साईं भक्ति में लीन हो गये। इस दौरान डीजे की धुन पर ओम सांई राम, शिरडी वाले बाबा ने बुलाया है, कंधा लगाकर बोलो जय साईं नाथ की, साईं नाथ तेरे हजारों हाथ, एक फकीरा आया शिरडी गांव में जा बैठा वह नीम की ठंडी छांव में, शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, लगन साईं से लगाए रखना, डोरी हाथ तुम्हारे साईं नाथ हमारे, शिरडी से आया साईं नाथ इत्यादि भजनों को गाजे-बाजे के साथ गाते व थिरकते नजर आये। सांई भक्तो के द्वारा शोभायात्रा के दौरान अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली भी खेली गई।
साईं मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई पालकी यात्रा
पालकी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दुबारा साईं मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। पालकी यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने साईं बाबा की पूजा-अर्चना की और परिवार के लिए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा ,जिसमें श्री शिर्डी साईं बाबा के जुलूस में बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम , कैलाश नाथ शुक्ल,धीरेंद्र प्रताप सिंह चैयरमैन,राज कुमार गुप्ता राजू,विक्की शर्मा,अजय सिंह पिंकू,डी पी सिह,संजय शर्मा,डी एन सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,राम गोपाल गुप्ता,कृष्ण गोपाल गुप्ता,संजय मोदी,आर के गुप्ता,अक्षय शुक्ला,संदीप उपाध्याय,आनंद गुप्ता चिंटू सभासद,सुशील साहू बंटी सभासद,विजय साहू,श्याम किशोर गुप्ता,गौरव गुलाटी,राज कुमार गुप्ता,विजय मौर्या,राजन गुप्ता,व वीना गुप्ता,झूमा सिंह कंचन गुप्ता,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,प्रिंसी गुप्ता,साक्षी वर्मा आदि कई हजारों की संख्या में जुलूस में मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


