TRENDING TAGS :
Balrampur News: पुलिस ने कर्ज दिलाने के बहाने जमीन अनुबंध कराने वाले चार आरोपियों को दबोचा, भेजा जेल
Balrampur News: सरकारी रेट के अनुसार जमीन का सर्किल रेट 10 लाख 11 हजार रुपये है। जबकि आरोपियों ने मात्र दो लाख रुपये देकर उनकी जमीन का रजिस्टर्ड अनुबंध करा लिया।
पुलिस ने कर्ज दिलाने के बहाने जमीन अनुबंध कराने वाले चार आरोपियों को दबोचा (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर की पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को दबोचा है। जिले की रेहरा बाजार थाना पुलिस ने सीधे साधे व अनपढ़ वृद्ध से छलपूर्वक उनकी जमीन का अनुबंध कराने वाले गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में ग्राम केराडीह निवासी कृष्ण मोहन पांडेय उर्फ चिंताराम पांडेय, ग्राम बसावन बनकट थाना रेहरा बाजार निवासी अरुन यादव, ग्राम रेहरा निवासी चिन चतुर्वेदी व ग्राम देवारी खेरा थाना रेहरा बाजार निवासी प्रहलाद वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 10.11 लाख रुपये की 3.04 बीघा जमीन का मात्र दो लाख रुपये देकर अनुबंध करा लिया। बताया गया है कि बैंक से दो लाख रुपये अनपढ़ वृद्ध से निलवाया और धमका कर आरोपियों ने एक लाख रुपये छीन लिया। मामले पर थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम केराडीह निवासी राम कृपाल उर्फ ननकू ने अक्तूबर 2024 में पुलिस को तहरीर दिया था। पुलिस ने बताया कि वृद्ध ने तहरीर में आरोप लगाया था कि घर निर्माण कराने के लिए ऋण दिलाने के नाम पर चिंताराम व उनके अन्य तीन आरोपियों ने उनकी तीन बीघा चार विस्वा जमीन का अनुबंध करा लिया।
जमीन का सर्किल रेट 10 लाख 11 हजार रुपये
आगे बताया कि सरकारी रेट के अनुसार जमीन का सर्किल रेट 10 लाख 11 हजार रुपये है। जबकि आरोपियों ने मात्र दो लाख रुपये देकर उनकी जमीन का रजिस्टर्ड अनुबंध करा लिया। साथ ही उसी दिन वृद्ध को धमकी देकर एक लाख रुपये वापस भी ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि राम कृपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके अतिरिक्त निरीक्षक अशोक सिंह को जांच सौंपी गई। जांच में उक्त घटना क्रम प्रकाश में आया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
एसपी विकास कुमार ने मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया, कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि राम कृपाल को हम लोगों ने सरकारी ऋण दिलाने के नाम पर उनकी कीमती जमीन को धोखे से रजिस्टर्ड अनुबंध करा लिया था। कुछ दिन बाद जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। राम कृपाल को मारकर कुआनों नदी में फेंक देने की धमकी दी थी और उसी दिन बैंक ले जाकर एक लाख रुपये भी वापस ले लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच में सत्यता पाई और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!