Balrampur News: आगामी चैत्र नवरात्रि में देवीपाटन मंदिर परिसर में चलने वाले एक माह के मेला की तैयारी शुरू, प्रशासन परिसर को सात सेक्टर में बांटेगा

Balrampur News: मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाले मेले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी। डीएम ने बताया कि एसडीएम तुलसीपुर को मेला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी जाएगी ।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Feb 2025 10:04 PM IST
Balrampur News: आगामी चैत्र नवरात्रि में देवीपाटन मंदिर परिसर में चलने वाले एक माह के मेला की तैयारी शुरू, प्रशासन परिसर को सात सेक्टर में बांटेगा
X

Balrampur News: बलरामपुर जिले का बहुप्रसिद्ध तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में लगने वाले चैत नवरात्र मेले की तैयारी मंदिर कमेटी एवं प्रशासन ने संयुक्त रूप से शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर को सात सेक्टर में बांटकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मेला क्षेत्र में सात पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। बता दें कि 51 शक्तिपीठ में से एक शक्तिपीठ देवीपाटन में नवरात्रि के दौरान देश विदेश के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी एवं बुधनाथ योगी ने बताया कि मेला को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक की गई है जिसमें संसाधनों के बेहतर संचालन पर रणनीति बनाई गई है।

मेले की निगरानी इस बार ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी

वहीं डीएम पवन अग्रवाल ने बताया है कि आगामी 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले की निगरानी इस बार ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी। मेले में स्वास्थ्य, परिवहन, फायर, पेयजल, साफ सफाई, घुलनशील क्लोरीन की गोलियां, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग व अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के अभी से तैयारी शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाले मेले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी। डीएम ने बताया कि एसडीएम तुलसीपुर को मेला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी जाएगी । साथ ही समय समय पर वह भी मेले की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे।



बताया कि मेले में साफ सफाई के मद्देनजर अभी से पंचायती राज विभाग की तरफ से 400 से अधिक सफाई कर्मी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही मेला शुरू होने से 14 दिन पहले से ही नियमित फॉगिंग कराया जाएगा। इसके अलावा मेलार्थियों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा हेतु मेले में मेडिकल टीम लगाई जाएंगी और एम्बुलेंस में मेडिकल ऑफिसर तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को आवागमन की समस्त सुविधा मुहैया कराने के लिए प्राइवेट एवं सरकारी बसों का संचालन कराया जाएगा।

डीएम ने बताया कि किराया सूची एवं टाइम टेबल के बैनर लगाए जाने का भी निर्देश दिया जा चुका है।वही एसपी विकास कुमार ने बताया है कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। मेले में अस्थाई थाना स्थापित खुलेगा तथा मेले को 07 सेक्टर में बांटते हुए सभी सेक्टर में चौकी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे।

51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन शक्तिपीठ

महंत बुधनाथ योगी ने बताया कि इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। यह मां शक्ति के 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन शक्तिपीठ है। यहां पर हर वर्ष चैत्र मास में एक महीने का मेला लगता है। यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और मां पाटेश्वरी के दर्शन करते हैं। 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर लगने वाला उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध राजकीय मेला है । सुरक्षा के दृष्टिगत समूचा मंदिर और मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।

मान्यता के अनुसार यहां माता सती का वाम स्कंध पट सहित गिरा था। पट सहित गिरने से यहां आदिशक्ति को माता पाटेश्वरी के नाम से पूजन किया जाता है। माता पाटेश्वरी के नाम पर ही इस क्षेत्र का नाम देवीपाटन है। यही के नाम पर मंडल का नाम भी देवीपाटन है। इसके अलावा यहां विद्यमान महाभारत के कर्ण के द्वारा स्थापित सूर्यकुंड, त्रेतायुग से जल रहा अखंड धूना और अखंड ज्योति में मां दुर्गा के शक्तियों का वास है जिसका इतिहास गवाह है कि सिद्ध रत्ननाथ (नेपाल) और गुरु गोरखनाथ को सिद्धि भी यहीं प्राप्त है।

यहां कण-कण में देवत्व का वास है

यहां कण-कण में देवत्व का वास होने से इस मंदिर पर देश-विदेश (विशेष रूप से नेपाल) से लाखों श्रद्धालु मनोकामना पूर्ण करने के लिए अनुष्ठान व्रत एवं पूजन करते हैं। बताया कि देवीपाटन मंदिर की व्यवस्था और देखरेख गोरक्षनाथ मंदिर, गोरखपुर के द्वारा की जाती है। गोरक्ष पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर स्वयं समीक्षा करते रहते हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!