Balrampur News: सपाईयों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया पैदल मार्च, प्रदर्शन कर डीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Balrampur News: गैसड़ी विधायक राकेश कुमार यादव ने कहा कि 'सड़कों पर खुलेआम तलवारें और असलहे लहराएं जा रहे हैं। गोली मारने की धमकी दी जा रही है। पहली बार ऐसी अराजकता देखने को मिल रही है।'

Radheshyam Mishra
Published on: 19 April 2025 10:38 PM IST
Samajwadi Party Workers Protest Against BJP Government News in Hindi
X

सपाईयों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया पैदल मार्च, प्रदर्शन कर डीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)

Balrampur News: गोरखपुर के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को जेल भेजने सहित अन्य मामलों को लेकर शनिवार को सपाइयों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा।इस दौरान सपाईयों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। और डीएम को राज्यपाल के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। श्रावस्ती के सपा सांसद राम सिरोमणि वर्मा के नेतृत्व में सपा के पदाधिकारी पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। जुलूस निकाल कर सपा कार्यकर्ता दीवानी कचहरी घूमते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

यहां पर जमकर नारेबाजी की गई। सांसद ने कहा कि प्रदेश में कानून का इकबाल खत्म हो चुका है। प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य में जंगल व गुंडा राज कायम कर रखी है। साथ ही सरकार द्वेष पूर्ण ढंग से विपक्षियों को परेशान कर रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। राजनैतिक द्वेषवश पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर ईडी की कार्रवाई कराते हुए जेल भेजा गया है। उन्हें तत्काल रिहा किया जाए।


खुलेआम गोली मारने की धमकी दी जा रही है

गैसड़ी विधायक राकेश कुमार यादव ने कहा कि सड़कों पर खुलेआम तलवारें और असलहे लहराएं जा रहे हैं। गोली मारने की धमकी दी जा रही है। पहली बार ऐसी अराजकता देखने को मिल रही है। सपा नेता भानू तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने और जनता का श्रेय लेने के लिए झूठे मामलों में विपक्षियों को फंसाने का काम कर रही है।


डॉ. भानु त्रिपाठी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ की गई कार्रवाई का हम लोग विरोध करते हैं। भाजपा राजनैतिक द्वेष की भावना से प्रेरित है।

इस दौरान सपाईयों ने कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय से नगर में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन भी किया। और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सपा मीडिया प्रभारी विशाल श्रीवास्तव, नरसिंह पाल यादव, परशुराम वर्मा, परवेज उमर, महेंद्र विक्रम अकेला, गणेश प्रसाद यादव, वसीम खान व विजय मौर्या आदि मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story