Bahraich news परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर

इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज व देश के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर उनके चित्र व प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 Dec 2024 10:33 PM IST
Bahraich News ( Pic- Newstrack)
X

Bahraich News ( Pic- Newstrack)

Bahraich News: डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज व देश के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर उनके चित्र व प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के 68वें परिनिर्वाण दिवस पर कलेक्टेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी , मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह,

नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर राकेश मौर्या सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। डीएम ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर एक महान समाज सुधारक रहे हैं।आज हम सब उनके 68वें परिनिर्वाण दिवस को मना रहे हैं।

इसी तरह से जिला भारतीय जनता पार्टी इकाई द्वारा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसी क्रम में मोहल्ला बड़ी हार्ट के वाल्मीकि मंदिर परिसर में वाल्मीकि समाज के साथ भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का निर्माण दिवस बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित किए गए। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल व निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल तथा मंच संचालक जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

साथ ही भारी संख्या में वार्ड वासियों और कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी ने महेश वाल्मीकि मंदिर में बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का समापन जिला महामंत्री डॉक्टर जितेंन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, मनीष आर्य ,जिला महामंत्री हेमा निगम ,सुनील श्रीवास्तव ,जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा ,महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव उर्फ़ सोनी, नंदिनी मिश्रा ,वैजयंती श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, पूनम अग्रवाल, निशा शर्मा, पूजा कश्यप, शिवानी कश्यप,कूंजा कश्यप,आशीष त्रिवेदी, घनश्याम कश्यप, पंकज केवट ,मनोज मिश्रा , प्रसाद गुप्ता ,अजय सिंह ,प्रेम वाल्मीकि, संदीप वाल्मीकि ,राजेश बाल्मीकि, गणेश वाल्मीकि, मनोज बाल्मीकि ,संजय वाल्मीकि ,राजू ,राकेश गुप्ता ,आशीष सिंह, सभासद पुनीत जायसवाल, सभासद अनूप श्रीवास्तव ,आशीष सिंह ,निशा शर्मा समेत भारी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे हैं।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!