Balrampur News: राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर, प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता

Balrampur News: मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश से वहां के नाले और झरने उफान पर हैं।

Pawan Tiwari
Published on: 16 Sept 2025 2:45 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News

Balrampur News: जनपद में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। खासकर राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए मंगलवार दोपहर 2 बजे 103.900 सेंटीमीटर तक पहुंच गया, जो चेतावनी बिंदु से ऊपर है। नदी का बढ़ता जलस्तर तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। ग्रामीण अपने घरों व पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी में जुट गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश से वहां के नाले और झरने उफान पर हैं। इनका पानी सीधे राप्ती नदी में मिल रहा है, जिससे नदी का स्तर और अधिक बढ़ने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण बताते हैं कि हर वर्ष बरसात के मौसम में ऐसी स्थिति आती है, लेकिन इस बार लगातार वर्षा ने हालात को अधिक गंभीर बना दिया है। गौरतलब है कि बीते 13 सितंबर को भी राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर चला गया था। हालांकि उस समय शाम तक जलस्तर में कमी आने से लोगों को राहत मिली थी। लेकिन अब फिर से पानी बढ़ने पर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए अलर्ट घोषित कर दिया है।

जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है। राहत और बचाव दलों को पहले से ही तैयार रखा गया है। नावों, दवाओं, खाद्यान्न व अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। डीएम कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों में तटवर्ती गांवों के निवासियों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और नदी के किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल प्रशासन की आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की सलाह दी गई है। आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया गया है ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!